ETV Bharat / bharat

'क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच रहेगी जारी' - committee to probe Sameer Wankhade

आर्यन खान की जमानत के बाद एनसीबी की ओर से मीडिया में पहली प्रतिक्रिया दी गई है. एनसीबी का कहना है कि मामले की जांच जारी रहेगी.

क्रूज
क्रूज
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:03 PM IST

मुंबई : प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मूनमून धमेचा काे 14 शर्तों पर जमानत दे दी गई है.

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि भले ही अदालत ने आर्यन खान को जमानत दे दी हो, लेकिन क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में हमारी जांच जारी रहेगी. अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसके अलावा मामले के एक मध्यस्थ प्रभाकर सैल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया. मामले में समीर वानखेड़े से भी पूछताछ की मांग की गई थी. इसके बाद एनसीबी ने समीर वानखाड़े की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

कमेटी के सदस्य बुधवार को मुंबई पहुंचे. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि प्रभाकर सेल द्वारा ड्रग पार्टी मामले में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने केपी गोसावी और प्रभाकर सैल से मीडिया के जरिए जांच में शामिल होने की अपील की है ताकि उनसे पूछताछ के बिना कोई ठोस फैसला न हो सके. मुख्य मध्यस्थ केपी गोसावी फिलहाल हिरासत में हैं.

हम कोर्ट से केपी गोसावी (KP Gosavi) को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का अनुरोध करेंगे. हमें उम्मीद है कि अदालत हमारी सुनवाई करेगी और हम जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

पढ़ें : आज भी नहीं हो सकेगी आर्यन की रिहाई, समय पर जेल नहीं पहुंची जमानत की कॉपी

मुंबई : प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मूनमून धमेचा काे 14 शर्तों पर जमानत दे दी गई है.

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि भले ही अदालत ने आर्यन खान को जमानत दे दी हो, लेकिन क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में हमारी जांच जारी रहेगी. अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसके अलावा मामले के एक मध्यस्थ प्रभाकर सैल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया. मामले में समीर वानखेड़े से भी पूछताछ की मांग की गई थी. इसके बाद एनसीबी ने समीर वानखाड़े की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

कमेटी के सदस्य बुधवार को मुंबई पहुंचे. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि प्रभाकर सेल द्वारा ड्रग पार्टी मामले में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने केपी गोसावी और प्रभाकर सैल से मीडिया के जरिए जांच में शामिल होने की अपील की है ताकि उनसे पूछताछ के बिना कोई ठोस फैसला न हो सके. मुख्य मध्यस्थ केपी गोसावी फिलहाल हिरासत में हैं.

हम कोर्ट से केपी गोसावी (KP Gosavi) को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का अनुरोध करेंगे. हमें उम्मीद है कि अदालत हमारी सुनवाई करेगी और हम जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

पढ़ें : आज भी नहीं हो सकेगी आर्यन की रिहाई, समय पर जेल नहीं पहुंची जमानत की कॉपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.