ETV Bharat / bharat

फरार पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी - छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की हत्या मामला

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. हत्या के बाद से सुशील कुमार फरार चल रहे हैं.

सुशील कुमार
सुशील कुमार
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

हत्या के बाद से ही पहलवान सुशील कुमार फरार चल रहे हैं और दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुशील पहलवान पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सुशील की नौकरी और पद पर एक्शन लेने की अनुशंसा पहले ही कर दी है. गौरतलब है कि सुशील कुमार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी पद पर तैनात हैं.

दिल्ली पुलिस का दावा

पुलिस के मुताबिक दिल्ली मे लॉकडाउन के बावजूद पहलवान सुशील कुमार, लॉरेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे. जहां पहलवानों के दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें रेसलर सागर धनखड़ की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की इसी मामले में तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'तौकते' तूफान : केरल में चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान

नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

हत्या के बाद से ही पहलवान सुशील कुमार फरार चल रहे हैं और दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुशील पहलवान पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सुशील की नौकरी और पद पर एक्शन लेने की अनुशंसा पहले ही कर दी है. गौरतलब है कि सुशील कुमार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी पद पर तैनात हैं.

दिल्ली पुलिस का दावा

पुलिस के मुताबिक दिल्ली मे लॉकडाउन के बावजूद पहलवान सुशील कुमार, लॉरेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे. जहां पहलवानों के दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें रेसलर सागर धनखड़ की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की इसी मामले में तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'तौकते' तूफान : केरल में चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.