चेन्नई : मंत्री एम. सुब्रमण्यम (Minister M. Subramaniam) ने कहा है कि सरोगेट मदर के जरिए जुड़वां बच्चों के मुद्दे पर निर्देशक विग्नेश सिवान-नयनतारा दंपति (director Vignesh Sivan - Nayanthara couple) से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
निर्देशक विग्नेश सिवान और नयनतारा कुछ महीने पहले शादी के बंधन में बंधे थे. लंबी बातचीत के बाद इस स्टार कपल की ग्रैंड वेडिंग हुई थी. निर्देशक विग्नेश सिवान ने 9 अक्टूबर को अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया कि 'जुड़वां लड़के पैदा हुए हैं. नयनतारा और मैं माता-पिता बने. हम धन्य हैं. हमारी सभी प्रार्थनाएं, पूर्वजों का आशीर्वाद और अच्छे कर्म 2 धन्य बच्चों के रूप में हमारे पास आए हैं.' बच्चों के तस्वीरों के शेयर कर कपल ने लिखा है, आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है.
इसके बाद फैंस और स्क्रीन सेलिब्रिटीज बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि दोनों की शादी को अभी चार महीने ही हुए हैं. यह भी कहा जाता है कि इन बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हो सकता है. हालांकि नयनतारा और विग्नेश सिवान की ओर से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है.
आज जब स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह चर्चा में है कि क्या सरोगेसी नियमों के दायरे में है. नियमों के मुताबिक 21 से 36 साल की उम्र के लोग एग डोनेट कर सकते हैं. इसके लिए माता-पिता और पति की सहमति जरूरी है. स्टार जोड़ी से इसके बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.'
पढ़ें- जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने नयनतारा-विग्नेश, कपल ने बेबी के रखे ये नाम, देखें तस्वीरें