ETV Bharat / bharat

Narayanpur : बस्तर में राजनेताओं पर लाल आतंक का खतरा, नक्सलियों ने कांग्रेसी नेताओं को दी चेतावनी - कांग्रेस नेताओं को जनता दरबार में आकर माफी मांगने

नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में एक बार फिर बैनर के जरिए नेताओं को चेतावनी दी गई है. इस बार नक्सलियों ने सड़क पर बैनर लगाकर पांच कांग्रेस नेताओं को जनता दरबार में आकर माफी मांगने को कहा है. Naxalites warned Congress leaders in narayanpur

Naxalites warned Congress leaders in narayanpur
नक्सलियों ने कांग्रेसी नेताओं को दी चेतावनी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:39 PM IST

नारायणपुर : खोडगांव मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने शुक्रवार को बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है. नक्सलियों ने पांच लोगों के नाम लिखकर उन्हें कॉरपोरेट घराने का दलाल बताया है. इस बैनर में बिसेल नाग, लहर सिंह, कोड़ेनार सरपंच पटेल, कांग्रेस के नेता अध्यक्ष अमित भद्र और अन्य दलालों को जनता दरबार में माफी मांगने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर सागर साहू जैसा अंजाम भुगतने की बात कही गई है. इस घटना की पुष्टि एसपी ने की है.

कांग्रेसी नेताओं को नक्सलियों की चेतावनी : नक्सलियों के बैनर में कांग्रेसी नेताओं के नाम लिखे गए हैं. जिसमें खोड़गांव सरपंच बिसेल नाग, छोटेडोंगर परगना अध्यक्ष लहर सिंह,युवा नेता अमित भद्र का नाम लिखा गया है. इस बैनर के माध्यम से पहले जारी किए गए बैनर की भी बात लिखी गई है. आपको बता दें कि छोटेडोंगर में बीते माह भाजपा नेता सागर साहू की हत्या नक्सलियों ने की थी.जिसके बाद बस्तर में माहौल काफी गर्म हो गया था.

ये भी पढ़ें-अंजरेल के स्कूल पारा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात


लगातार हो रही नक्सली वरदात : बैनर मिलने के दो दिन पहले खोड़गांव के आश्रित गांव अंजरेल में भी नक्सली हिंसा हुई थी. जहां वर्दीधारी नक्सली माइंस एरिया अंजरेल में पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य को बंद कराया था. इस दौरान, वहां काम कर रहे श्रमिक और मुंशी को काम दोबारा शुरु नहीं करने की चेतावनी देकर नक्सलियों ने उन्हें छोड़ा था. जाते जाते नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन, पानी टैंकर, पिकअप वाहन और मिक्सर मशीन में आगजनी की थी. एक बार फिर नक्सलियों ने राजनेताओं को धमकी दी है. जिससे इलाके में डर का माहौल है.

नारायणपुर : खोडगांव मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने शुक्रवार को बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है. नक्सलियों ने पांच लोगों के नाम लिखकर उन्हें कॉरपोरेट घराने का दलाल बताया है. इस बैनर में बिसेल नाग, लहर सिंह, कोड़ेनार सरपंच पटेल, कांग्रेस के नेता अध्यक्ष अमित भद्र और अन्य दलालों को जनता दरबार में माफी मांगने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर सागर साहू जैसा अंजाम भुगतने की बात कही गई है. इस घटना की पुष्टि एसपी ने की है.

कांग्रेसी नेताओं को नक्सलियों की चेतावनी : नक्सलियों के बैनर में कांग्रेसी नेताओं के नाम लिखे गए हैं. जिसमें खोड़गांव सरपंच बिसेल नाग, छोटेडोंगर परगना अध्यक्ष लहर सिंह,युवा नेता अमित भद्र का नाम लिखा गया है. इस बैनर के माध्यम से पहले जारी किए गए बैनर की भी बात लिखी गई है. आपको बता दें कि छोटेडोंगर में बीते माह भाजपा नेता सागर साहू की हत्या नक्सलियों ने की थी.जिसके बाद बस्तर में माहौल काफी गर्म हो गया था.

ये भी पढ़ें-अंजरेल के स्कूल पारा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात


लगातार हो रही नक्सली वरदात : बैनर मिलने के दो दिन पहले खोड़गांव के आश्रित गांव अंजरेल में भी नक्सली हिंसा हुई थी. जहां वर्दीधारी नक्सली माइंस एरिया अंजरेल में पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य को बंद कराया था. इस दौरान, वहां काम कर रहे श्रमिक और मुंशी को काम दोबारा शुरु नहीं करने की चेतावनी देकर नक्सलियों ने उन्हें छोड़ा था. जाते जाते नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन, पानी टैंकर, पिकअप वाहन और मिक्सर मशीन में आगजनी की थी. एक बार फिर नक्सलियों ने राजनेताओं को धमकी दी है. जिससे इलाके में डर का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.