ETV Bharat / bharat

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल छात्रा का नक्सली कर रहे इलाज, पुलिस ने शुरू की जांच - बीजापुर आईईडी ब्लास्ट

Bijapur IED Blast छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 8 साल की आदिवासी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना 5 जनवरी को गंगालूर थाना क्षेत्र के चेरपाल और पालनार मार्ग पर हुई है. हादसे के बाद बच्ची को नक्सली अपने मेडिकल कैम्प में ले गए, जहां नक्सली बच्ची का इलाज कर रहे हैं. पुलिस ने इस केस में खुलासा करते हुए कहा है कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं.

Bijapur IED blast
बीजापुर आईईडी ब्लास्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 7:03 PM IST

बीजापुर: बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के चेरपाल और पालनार मार्ग में 5 जनवरी को बड़ा हादसा हुआ था. नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक 8 साल की आदिवासी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस घटना में छात्रा की मां भी चोटिल हो गई थी. खबर है कि घटना के बाद घायल बच्ची को नक्सली अपने साथ ले गए और नक्सल मेडिकल कैंप में इलाज कर रहे हैं. इस बात का खुलासा होने के बाद से पुलिस भी हरकत में आ चुकी है.

क्या है पूरा मामला: यह घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है. जवानों को निशाना बनाने के लिए गंगालूर थाना क्षेत्र के चेरपाल और पालनार मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी जमीन के अंदर प्लांट किया था. लेकिन 8 साल की छात्रा और उसकी मां IED की चपेट में आ गई. इस घटना में छात्रा को गंभीर चोट लगी है. खबर है कि घटना के बाद घायल बच्ची को नक्सली अपने साथ ले गए और मेडिकल कैंप में इलाज कर रहे हैं.

पोटाकेबिन की छात्रा है सुनीता: जानकारी के अनुसार, बच्ची तुंगलवाया पालनार की रहने वाली है. घायल छात्रा का नाम सुनीता हेमला है. उसके पिता का नाम सुखराम हेमला बताया जा रहा है. घायल छात्रा बीजापुर रेसीडेंशियल आश्रम (पोटाकेबिन) के तीसरी कक्षा में पढ़ती है. हादसे के वक्त यह लड़की अपनी मां के साथ चेरपाल से राशन लेकर घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया.

पुलिस तफ्तीश करने में जुटी: घटना शुक्रवार 5 जनवरी की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली है. इस पर तफ्तीश की जा रही है. इससे पहले एक जनवरी को क्रॉस फायरिंग में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया था.

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, समय पर वाहनों का संचालन जारी
छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
सरगुजा का पैड मैन, आदिवासी महिलाओं और लड़कियों को माहवारी स्वच्छता के लिए बांट रहा सेनेटरी नेपकीन

बीजापुर: बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के चेरपाल और पालनार मार्ग में 5 जनवरी को बड़ा हादसा हुआ था. नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक 8 साल की आदिवासी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस घटना में छात्रा की मां भी चोटिल हो गई थी. खबर है कि घटना के बाद घायल बच्ची को नक्सली अपने साथ ले गए और नक्सल मेडिकल कैंप में इलाज कर रहे हैं. इस बात का खुलासा होने के बाद से पुलिस भी हरकत में आ चुकी है.

क्या है पूरा मामला: यह घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है. जवानों को निशाना बनाने के लिए गंगालूर थाना क्षेत्र के चेरपाल और पालनार मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी जमीन के अंदर प्लांट किया था. लेकिन 8 साल की छात्रा और उसकी मां IED की चपेट में आ गई. इस घटना में छात्रा को गंभीर चोट लगी है. खबर है कि घटना के बाद घायल बच्ची को नक्सली अपने साथ ले गए और मेडिकल कैंप में इलाज कर रहे हैं.

पोटाकेबिन की छात्रा है सुनीता: जानकारी के अनुसार, बच्ची तुंगलवाया पालनार की रहने वाली है. घायल छात्रा का नाम सुनीता हेमला है. उसके पिता का नाम सुखराम हेमला बताया जा रहा है. घायल छात्रा बीजापुर रेसीडेंशियल आश्रम (पोटाकेबिन) के तीसरी कक्षा में पढ़ती है. हादसे के वक्त यह लड़की अपनी मां के साथ चेरपाल से राशन लेकर घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया.

पुलिस तफ्तीश करने में जुटी: घटना शुक्रवार 5 जनवरी की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली है. इस पर तफ्तीश की जा रही है. इससे पहले एक जनवरी को क्रॉस फायरिंग में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया था.

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, समय पर वाहनों का संचालन जारी
छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
सरगुजा का पैड मैन, आदिवासी महिलाओं और लड़कियों को माहवारी स्वच्छता के लिए बांट रहा सेनेटरी नेपकीन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.