दंतेवाड़ा: हितामेटा पंचायत के पूर्व सरपंच रामबर आलमी की हत्या कर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले 4 नक्सलियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. नक्सलियों के पास से नक्सली साहित्य के साथ ही दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं. बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए नक्सलियों को मीडिया के सामने पेश किया गया.
ग्रामीणों के हुलिए में नक्सलियों का इंतजार कर रही थी पुलिस: दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम बारसूर थाना क्षेत्र के तुमरीगुंडा गांव के मेले में गांव वालों के हुलिए में नक्सिलयों की ताक में थी. टीम के पास सूचना थी कि इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी बीच 4 लोग दिखे, जिनकी गतिविधि संदिग्ध थी.
पुलिस टीम की भनक लगते ही छिपने लगे नक्सली: मेले में पुलिस टीम की भनक लगते ही चारों भाग कर छिपने लगे. इस पर नक्सलियों पर निगाह जमाए हुए डीआरजी टीम ने नक्सलियों को घेर लिया और गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. गिरफ्तार नक्सलियों में परलनार निवासी राजू उर्फ शिवराम कुंजाम पिता लखमा कुंजाम, पोच्छायेड़ा निवासी मनकू बेरता पिता रोडा बेरता, पिकापार निवासी मनीराम कुंजाम पिता स्व. माहरू कुंजाम और फुलकुडूम थाना ओरछा नारायणपुर निवासी सुखराम उर्फ प्रकाश मंडावी पिता स्व. टांगरा मंडावी शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने इंद्रवती एरिया कमेटी में कोल्लोकल पंचायत मिलिशिया सदस्य के तौर पर काम करना स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में एक लाख का इनामी नक्सली पोदिया मिडियामी गिरफ्तार
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए नक्सली: पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 1 काले पिट्टू बैग में 1 पेन गन, 5 जिंदा राउंड, 1 खाली खोखा, 2 चाकू, नक्सली साहित्य के साथ ही दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त की है. पुलिस के मुताबिक चारों नक्सली हितामेटा पंचायत के पूर्व सरपंच रामबर अलामी की हत्या में शामिल थे. इनके खिलाफ थाना बारसूर में पहले के कई मामले दर्ज हैं. चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.