नारायणपुर: पुलिस पूरे जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है.फोर्स जंगलों में सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों का सफाया कर रही है.इसी कड़ी में नारायणपुर डीआरजी पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए किए गए आईईडी ब्लास्ट में शामिल आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया है.
गंधाभट्टी के जंगलों में हुई गिरफ्तारी : रविवार शाम को थाना ओरछा से डीआरजी और जिला पुलिस बल की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी. गंधाभट्टी के पास के जंगल में एक संदेही को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम गज्जा पोयाम बताया. वह गंधाभट्टी का रहने वाला है.आरोपी गज्जा पोयाम के खिलाफ ओरछा थाने में कई मामले दर्ज हैं.
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया नक्सली : गिरफ्तार नक्सली नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है. जिसने 29 दिसंबर 2022 को ओरछा से फुलमेटा रास्ते में आईईडी विस्फोट किया था. आरोपी ने कच्चे रास्ते में कहवा पेड़ के पास पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था.इस घटना में शामिल होने की बात आरोपी गज्जा पोयाम ने स्वीकार कर ली है. नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- नारायपुर ओरछा रोड ब्लॉक करने वाला नक्सली गिरफ्तार
क्या है पुलिस का कहना :डीएसपी नक्सल ऑपरेशन विनय साहू ने बताया कि ''आरोपी नक्सली गज्जा पोयाम ने फुलमेटा के जंगलों मे बड़ी वारदात की थी. जिसकी रिपोर्ट ओरछा थाने में दर्ज थी.'' आरोपी ने पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए कच्चे रास्ते में आईईडी लगाई थी. इस दौरान आईईडी में ब्लास्ट भी आरोपी नक्सली गज्जा पोयाम ने ही किया था.
नारायणपुर में रविवार को तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई थी. इसमें दो महिला नक्सली और पुरुष नक्सली थे. तीनों नक्सलियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. आज एक बार फिर एक और नक्सली की गिरफ्तारी हुई है.