बीजापुर: दीपावली की रात छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित कोत्तापल्ली गांव में जन अदालत लगाया गया. इसके बाद तकनीशियन पर पुलिस का मुखबिर होने के आरोप लगाते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी. जानकारी के अनुरूप मृतक बसंत झड़ी कोट्टापल्ली क्षेत्र के क्रेडा विभाग में टेक्नीशियन का काम करता था. जिसे नक्सलियों ने शुक्रवार की रात ही गांव से अगवा कर लिया (naxal killed journalist brother in bijapur) था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को अगवा करने के बाद वह पहले उसे जंगल में घुमाते रहे बाद में फिर कोत्तापल्ली गांव के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- बीजापुर ने नक्सलियों ने SI पर चलाई गोली
जनअदालत लगाकर की हत्या : नक्सलियों ने जन अदालत लगाया. जन अदालत में इलाके के कई ग्रामीण मौजूद थे. इसी बीच बसंत पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए उसे जन अदालत के में खड़ा किया .कई ग्रामीणों के बीच बसंत की पिटाई करने के बाद पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया. इसके बाद धारदार हथियार से उसका वार कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने दीवाली की रात बसंत को मौत के घाट उतारा कर शव को गांव में फेंक दिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना है.(bijapur crime news)