ETV Bharat / bharat

Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक - नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया

नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta)के बीच रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया. नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat band) की घोषणा की है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद माओवादी बौखलाए हुए हैं. इसी के चलते उन्होंने भारत बंद (Bharat Band) का एलान किया है. लातेहार के बाद चाईबासा (chaibasa) में भी रेलवे ट्रैक (Rail Track) को उड़ाने की घटना सामने आयी है.

रेलवे ट्रैक उड़ाया
रेलवे ट्रैक उड़ाया
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 2:24 PM IST

लातेहार: नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भारत बंद (Bharat band) को सफल बनाने के लिए भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta) के बीच रेलवे पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण शनिवार सुबह एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि वारदात के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

माओवादी नेता प्रशांत बोस (Prashant Bose Maoist) और उनकी पत्नी के गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों ने झारखंड बंद की घोषणा की है. इसी बंदी को लेकर माओवादियों (CPI Maoists) ने विध्वंसक कार्य करते हुए रेलवे ट्रैक को बम से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर परिचालन ठप हो गया है. वही इस घटना के बाद रेलवे का एक ट्रॉली भी बेपटरी हो गई है.

नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, भारत बंद सफल बनाने की कोशिश

सूचना मिलते ही राहत कार्य आरंभ
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रेल प्रशासन तत्काल सक्रिय हुआ और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रेलवे की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. रेलवे की टीम ने पटरी को ठीक करने में लगी हुई है. वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाके में छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें - करीब 100 नक्सलियों ने सी-60 कमांडो और पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी : पुलिस

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने पिछले दिनों भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat Band) की घोषणा की है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए ही माओवादियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया है.

माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट है यह इलाका
लातेहार जिले के रेलवे लाइन माओवादियों के सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. जंगली इलाका रहने के कारण रात में माओवादी आसानी से घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी जब माओवादियों का बोलबाला था तो अक्सर लातेहार जिले में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक माओवादियों के निशाने पर होते थे. हालांकि पिछले कई वर्षों से लातेहार जिले में इस प्रकार की घटना नहीं घटी थी. शुक्रवार की रात एक बार फिर से रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की परंपरा आरंभ हुई है.

झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लातेहार के बाद चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक

भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने लातेहार के बाद चाईबासा में भी रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है.

भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है. लातेहार के बाद चाईबासा (chaibasa) में भी रेलवे ट्रैक (Rail Track) को उड़ाने की घटना सामने आयी है. बीती रात 2 बजे के लगभग नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल खंड के हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. रेल पटरी (Rail Track) क्षतिग्रस्त होने के बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गई है. रेलवे के अधिकारी रेल ट्रैक की मरम्मत करने में जुटे हैं.


भारत बंद की शुरुआत होते ही नक्सलियों ने अप एवं डाउन दोनो रेल ट्रैक को निशाना बनाया है. इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे कई जगह बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं. रेल पटरी (Rail Track) क्षतिग्रस्त होने के बाद मुंबई मेल,आज़ाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर कई घंटे खड़ी रही.वहीं चक्रधरपुर राऊरकेला सारंडा पेसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया. इस रूट में यातायात सामान्य होने के लिए रेल प्रशासन चक्रधरपुर राऊरकेला के बीच हाईअलर्ट जारी कियाल गया है. साथ ही इस पूरे सेक्शन का निरीक्षण के बाद रेल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा.

लातेहार: नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भारत बंद (Bharat band) को सफल बनाने के लिए भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta) के बीच रेलवे पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण शनिवार सुबह एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि वारदात के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

माओवादी नेता प्रशांत बोस (Prashant Bose Maoist) और उनकी पत्नी के गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों ने झारखंड बंद की घोषणा की है. इसी बंदी को लेकर माओवादियों (CPI Maoists) ने विध्वंसक कार्य करते हुए रेलवे ट्रैक को बम से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर परिचालन ठप हो गया है. वही इस घटना के बाद रेलवे का एक ट्रॉली भी बेपटरी हो गई है.

नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, भारत बंद सफल बनाने की कोशिश

सूचना मिलते ही राहत कार्य आरंभ
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रेल प्रशासन तत्काल सक्रिय हुआ और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रेलवे की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. रेलवे की टीम ने पटरी को ठीक करने में लगी हुई है. वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाके में छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें - करीब 100 नक्सलियों ने सी-60 कमांडो और पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी : पुलिस

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने पिछले दिनों भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat Band) की घोषणा की है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए ही माओवादियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया है.

माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट है यह इलाका
लातेहार जिले के रेलवे लाइन माओवादियों के सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. जंगली इलाका रहने के कारण रात में माओवादी आसानी से घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी जब माओवादियों का बोलबाला था तो अक्सर लातेहार जिले में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक माओवादियों के निशाने पर होते थे. हालांकि पिछले कई वर्षों से लातेहार जिले में इस प्रकार की घटना नहीं घटी थी. शुक्रवार की रात एक बार फिर से रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की परंपरा आरंभ हुई है.

झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लातेहार के बाद चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक

भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने लातेहार के बाद चाईबासा में भी रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है.

भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है. लातेहार के बाद चाईबासा (chaibasa) में भी रेलवे ट्रैक (Rail Track) को उड़ाने की घटना सामने आयी है. बीती रात 2 बजे के लगभग नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल खंड के हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. रेल पटरी (Rail Track) क्षतिग्रस्त होने के बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गई है. रेलवे के अधिकारी रेल ट्रैक की मरम्मत करने में जुटे हैं.


भारत बंद की शुरुआत होते ही नक्सलियों ने अप एवं डाउन दोनो रेल ट्रैक को निशाना बनाया है. इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे कई जगह बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं. रेल पटरी (Rail Track) क्षतिग्रस्त होने के बाद मुंबई मेल,आज़ाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर कई घंटे खड़ी रही.वहीं चक्रधरपुर राऊरकेला सारंडा पेसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया. इस रूट में यातायात सामान्य होने के लिए रेल प्रशासन चक्रधरपुर राऊरकेला के बीच हाईअलर्ट जारी कियाल गया है. साथ ही इस पूरे सेक्शन का निरीक्षण के बाद रेल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 20, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.