ETV Bharat / bharat

डाबोलिम हवाई अड्डे पर नौसेना के मिग-29के विमान का टायर फटा, यात्री उड़ानें प्रभावित - यात्री उड़ानें प्रभावित

MiG-29K tyre burst Goa airport : भारतीय नौसेना का मिग-29के विमान का टायर फट गया. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसकी वजह से यात्री उड़ानें प्रभावित हुई हैं. Mig flight crash goa airport runway, MiG 29K aircraft, Goa Dabolim airport, Goa Naval base

mig-29k
मिग-29के
author img

By PTI

Published : Dec 26, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 4:56 PM IST

पणजी : भारतीय नौसेना के एक लड़ाकू विमान का नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर को गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर टायर फट गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टायर फटने के कारण विमान मिग-29के टैक्सीवे पर फंस गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. घटना के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने हवाई अड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया, जिससे यात्री उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तब उसका टायर फट गया. दमकल और अन्य सेवाओं के कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया.' उन्होंने कहा कि एकल पायलट वाले विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया जाएगा. अधिकारी ने घटना का समय नहीं बताया.

  • In a minor incident, the tyre of a MiG-29K fighter aircraft burst today at the Indian Naval air base INS Hansa while taxiing in Goa: Indian Navy officials

    — ANI (@ANI) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण गोवा जिले में स्थित डाबोलिम हवाई अड्डा नौसैन्य बेस आईएनएस हंस का हिस्सा है. इस सुविधा का उपयोग नौसेना के विमानों द्वारा दिन के निश्चित समय के दौरान किया जाता है. डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धनंजय ने कहा, 'घटना के परिणामस्वरूप, हवाई अड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक संचालन के लिए बंद कर दिया गया है. 10 उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं. कुछ उड़ानों को मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.'

ये भी पढ़ें- चार दिनों बाद फ्रांस से भारत लौटा विमान, मानव तस्करी का संदेह

पणजी : भारतीय नौसेना के एक लड़ाकू विमान का नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर को गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर टायर फट गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टायर फटने के कारण विमान मिग-29के टैक्सीवे पर फंस गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. घटना के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने हवाई अड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया, जिससे यात्री उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तब उसका टायर फट गया. दमकल और अन्य सेवाओं के कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया.' उन्होंने कहा कि एकल पायलट वाले विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया जाएगा. अधिकारी ने घटना का समय नहीं बताया.

  • In a minor incident, the tyre of a MiG-29K fighter aircraft burst today at the Indian Naval air base INS Hansa while taxiing in Goa: Indian Navy officials

    — ANI (@ANI) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण गोवा जिले में स्थित डाबोलिम हवाई अड्डा नौसैन्य बेस आईएनएस हंस का हिस्सा है. इस सुविधा का उपयोग नौसेना के विमानों द्वारा दिन के निश्चित समय के दौरान किया जाता है. डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धनंजय ने कहा, 'घटना के परिणामस्वरूप, हवाई अड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक संचालन के लिए बंद कर दिया गया है. 10 उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं. कुछ उड़ानों को मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.'

ये भी पढ़ें- चार दिनों बाद फ्रांस से भारत लौटा विमान, मानव तस्करी का संदेह

Last Updated : Dec 26, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.