ETV Bharat / bharat

नेवी ऑफिसर और उसकी पत्नी ज्वेलरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार

नौसेना कमान में कार्यरत एक नेवी ऑफिसर और उनकी पत्नी को ज्वेलरी चुराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दंपत्ति ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली.

ज्वेलरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार
ज्वेलरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 11:03 AM IST

विशाखापत्तनम : नौसेना कमान में कार्यरत एक नेवी ऑफिसर और उनकी पत्नी को ज्वेलरी चुराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से काफी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नौसेना में कार्यरत राजेश हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. वह स्थानीय रूप से श्रीहरिपुरम में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे. हालांकि, ऑनलाइन ट्रेडिंग के आदी राजेश ने ट्रेडिंग के दौरान बहुत सारा पैसा गंवा दिया. इसके बाद कर्ज चुकाने के लिए राजेश ने चोरी करने की योजना बनाई. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी से सहयोग करने को कहा. इसके बाद इन लोगों ने स्थानीय गोपालपट्टनम रेलवे स्टेशन रोड पर श्री ज्वैलरी की दुकान को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें -अपनी ही पत्नी का पीछा करने के आरोप में क्यों गिरफ्तार हुआ पूर्व पुलिस आयुक्त का बेटा

कर्फ्यू के कारण रात के समय ट्रैफिक सामान्य रहने के दौरान आधी रात को इन लोगों ने शटर तोड़कर सोना-चांदी का सामान चुरा लिया. इसके बाद वे अपने घर वापस जाने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दंपत्ति ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली.

विशाखापत्तनम : नौसेना कमान में कार्यरत एक नेवी ऑफिसर और उनकी पत्नी को ज्वेलरी चुराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से काफी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नौसेना में कार्यरत राजेश हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. वह स्थानीय रूप से श्रीहरिपुरम में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे. हालांकि, ऑनलाइन ट्रेडिंग के आदी राजेश ने ट्रेडिंग के दौरान बहुत सारा पैसा गंवा दिया. इसके बाद कर्ज चुकाने के लिए राजेश ने चोरी करने की योजना बनाई. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी से सहयोग करने को कहा. इसके बाद इन लोगों ने स्थानीय गोपालपट्टनम रेलवे स्टेशन रोड पर श्री ज्वैलरी की दुकान को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें -अपनी ही पत्नी का पीछा करने के आरोप में क्यों गिरफ्तार हुआ पूर्व पुलिस आयुक्त का बेटा

कर्फ्यू के कारण रात के समय ट्रैफिक सामान्य रहने के दौरान आधी रात को इन लोगों ने शटर तोड़कर सोना-चांदी का सामान चुरा लिया. इसके बाद वे अपने घर वापस जाने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दंपत्ति ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली.

Last Updated : Jul 1, 2021, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.