चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की अमेरिका में रह रही बहन सुमन तूर ने आरोप लगाया कि 1986 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने (सिद्धू ने) अपनी बूढ़ी मां को छोड़ दिया और बाद में 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बेसहारा महिला के रूप में उनकी मृत्यु हो गई.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने (सिद्धू ने) केवल पारिवारिक संपत्ति को हड़पने के लिए लाचार मां को स्टेशन पर मरने के लिए छोड़ दिया.
आहत बहन सुमन तूर ने अपने सेलिब्रिटी भाई नवजोत सिंह सिद्धू के पहने नैतिकता के लबादे को उतार दिया है. उसने अपनी लाचार मां की एक दुखद और मार्मिक कहानी का खुलासा किया है. पिता के निधन के बाद उसने अपनी मां के साथ कैसा व्यवहार किया इसके बारे में खुलासा किया है. किस तरह से सिद्धू ने मां को लावारिस मरने के लिए छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें - अमृतसर (ईस्ट) में सिद्धू Vs मजीठिया, महामुकाबले से दिलचस्प हुआ पंजाब चुनाव