हैदराबाद : दिल्ली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनाें के खिलाफ पिछले करीब 6 महीने से चल रहे आंदाेलन काे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू ने अपना समर्थन दिया है.
उन्हाेंने साेमवार काे ट्वीट करते हुए कहा कि वे कल अृमतसर और पटियाला स्थित अपने दाेनाें घराें से किसान आंदाेलन काे समर्थन करते हुए काले झंडे लहराएंगे. साथ ही उन्हाेंने सभी लाेगाें से भी ऐसा करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : जानें 26 मई काे क्याें काला दिवस मनाएगा किसान मोर्चा
उन्होंने कहा कि यह तब तक जारी रहेगा जब तक इन तीनों काले कानूनों को निरस्त नहीं कर दिया जाता या राज्य सरकार के माध्यम से एमएसपी और खरीद का वैकल्पिक तरीका प्रदान नहीं किया जाता.
बता दें कि 26 मई काे किसान आंदाेलन के 6 महीने पूरे हाे रहे हैं.