भुवनेश्वर: देश और राज्य में काेराेना की बढ़ती रफ्तार काे देखते हुए सीएम नवीन पटनायक ने काेराेना टीके की उपलब्धता काे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
![पीएम काे लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11434673_l.jpg)
सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है सरकारी सप्पाई चेन के बाहर खुले बाजार में COVID-19 टीकों की बिक्री की अनुमति प्रदान की जाए ताकि जो लाेग इसे खरीद सकते हैं वे इसका लाभ जल्द से जल्द उठा सकें.
![पीएम काे लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11434673_le.jpg)
इसे भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत
उन्हाेंने यह भी कहा कि खुले बाजार में टीकों की बिक्री शुरू हाेने से सरकार को सुविधा हाेगी. इससे समाज के कमजोर वर्गों की संख्या काे लेकर भी स्थिति स्पष्ट हाे जाएगी.
उन्होंने पीएम माेदी से यह भी आग्रह किया कि टीके जिन्हें विश्व स्तर पर पहले ही विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा अनुमोदित किया गया है, सरकार उनकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए मंजूरी प्रदान करें.