रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का समापन हो गया है. इस मौके पर सीएम ने इस भव्य आयोजन के लिए सबको धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया.
लेकिन आप सबका प्यार और दुनिया भर के देश के आदिवासी साथियों का सहयोग इसे आदिवासी अंतरराष्ट्रीय महोत्सव (National Tribal Dance Festival 2021) के रूप में परिवर्तित किया. मैं सबकाे धन्यवाद देता हूं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इस मौके पर कहा कि आदिवासी महोत्सव के माध्यम से हमने गीत, संगीत, नृत्य और संस्कृति को एक मंच पर पेश करने का काम किया है. ताकि समाज को यह कार्य दिख सके. सीएम ने कहा कि यह समाज उन लोगों का है जो सदियों से हाशिए पर हैं.
वहीं हमने देखा कि सभी जगह के जनजातियों में कितनी समानताएं हैं. पहली समानता फसल उत्पादन के समय के उत्सव और दूसरी समानता विवाह के समय का उत्सव का है. आदिवासी वो समाज है, जो प्रकृति से जितनी जरूरत है, उतनी लेते हैं. आदिवासी समाज का नारा सेवा है, यानि प्रकृति व समाज की सेवा.
समापन के मौके पर कांग्रेस के सीनियर लीडर भक्त चरण दास भी मौजूद रहे. समापन भाषण के दौरान मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) ने शायरी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने इस समारोह में शामिल होने आए सभी कलाकारों का धन्यवाद दिया.
अमरजीत भगत ने शायरी पेश कर कहा कि, तुम्हारे शहर का मौसम भी बड़ा सुहाना लगे, मैं एक शाम चुरा लूं अगर आपको बुरा ना लगे. इसके साथ ही अमरजीत भगत ने विदेशों से आए कलाकारों को यहां की हसीन यादों को संजोकर रखने की बात कही है.
पढ़ें : National Tribal Dance Festival 2021: आज आखिरी दिन, इंटरनेशनल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति