धार (मध्य प्रदेश): राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे दो राइफल शूटर में से एक नमन पालीवाल की सड़क हादसे (Road Accident In MP) में मौत हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. हादसा एसयूवी के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ.
जानकारी के अनुसार, दोनों खिलाड़ी एसयूवी कार से वाया इंदौर राजस्थान के सीकर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता (National Tournament ) में शामिल होने जा रहे थे. धार के समीप फोर लेने में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह से पलट कर दूसरी ओर जा गिरी. हादसे में कार सवार नमन पालीवाल की मौत हो गई.
पढ़ें:BIHAR : सड़क हादसे में 2 डॉक्टर समेत 7 लोगों की गई जान
वहीं साथी महिला खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पर डायल 100 को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धार के जिला अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल महिला शूटर को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया.