ETV Bharat / bharat

Dragon Boat Racing: कोडरमा में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

पहली बार झारखंड में ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कोडरमा के तिलैया डैम में आयोजित इस चैंपियनशीप में देश के 16 राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

National Dragon Boat Racing Competition in Koderma, Jharkhand, 600 participants from 16 states participated
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:40 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: प्रदेश की धरती पर नये-नये स्पोर्ट्स का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में पहली बार झारखंड में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता कोडरमा के तिलैया डैम के जवाहर घाटी में आयोजित की गयी. इसमें देश भर की 16 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें- नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम पतरातू डैम में कर रही प्रैक्टिस, 27 अप्रैल को मोतिहारी में होगी परीक्षा

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप में 200 मीटर, 500 मीटर और 1000 मीटर की तीन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के तकरीबन 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में तकरीबन 200 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो भारतीय टीम में चयन को लेकर होने वाले कैंप में शामिल होंगे. अगस्त सितंबर में चीन में एशियन ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यहीं से चुने गए भारतीय टीम के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

फिलहाल यहां होने वाले चैंपियनशिप में झारखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के खिलाड़ी कोडरमा पहुंचे और प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. तिलैया डैम की प्राकृतिक वादियों के बीच आयोजित हुए इस ड्रैगन चैंपियनशिप में शामिल हुए खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. झारखंड की महिला टीम भी इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. खिलाड़ियों की मानें तो प्रैक्टिस बहुत अच्छा नहीं होने के बावजूद वह अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं, उनका लक्ष्य है कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में उनका सलेक्शन हो.

यह चैंपियनशिप ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में झारखंड ड्रैगन बोट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. फेडरेशन के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि झारखंड में ड्रैगन बोट रेसिंग की अपार संभावनाएं हैं और यहां कई डैम और नदियां हैं, जिनमें इस तरह की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सरकार और स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वही झारखंड ड्रैगन बोट एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर अम्बष्टा ने बताया कि पहली बार झारखंड को इस खेल के आयोजन की मेजबानी मिली है और तिलैया डैम से बेहतर जगह ड्रैगन बोट रेसिंग के लिए हो ही नहीं सकती. उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में देश के 16 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है और यही से भारतीय टीम का भी चयन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: प्रदेश की धरती पर नये-नये स्पोर्ट्स का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में पहली बार झारखंड में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता कोडरमा के तिलैया डैम के जवाहर घाटी में आयोजित की गयी. इसमें देश भर की 16 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें- नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम पतरातू डैम में कर रही प्रैक्टिस, 27 अप्रैल को मोतिहारी में होगी परीक्षा

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप में 200 मीटर, 500 मीटर और 1000 मीटर की तीन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के तकरीबन 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में तकरीबन 200 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो भारतीय टीम में चयन को लेकर होने वाले कैंप में शामिल होंगे. अगस्त सितंबर में चीन में एशियन ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यहीं से चुने गए भारतीय टीम के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

फिलहाल यहां होने वाले चैंपियनशिप में झारखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के खिलाड़ी कोडरमा पहुंचे और प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. तिलैया डैम की प्राकृतिक वादियों के बीच आयोजित हुए इस ड्रैगन चैंपियनशिप में शामिल हुए खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. झारखंड की महिला टीम भी इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. खिलाड़ियों की मानें तो प्रैक्टिस बहुत अच्छा नहीं होने के बावजूद वह अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं, उनका लक्ष्य है कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में उनका सलेक्शन हो.

यह चैंपियनशिप ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में झारखंड ड्रैगन बोट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. फेडरेशन के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि झारखंड में ड्रैगन बोट रेसिंग की अपार संभावनाएं हैं और यहां कई डैम और नदियां हैं, जिनमें इस तरह की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सरकार और स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वही झारखंड ड्रैगन बोट एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर अम्बष्टा ने बताया कि पहली बार झारखंड को इस खेल के आयोजन की मेजबानी मिली है और तिलैया डैम से बेहतर जगह ड्रैगन बोट रेसिंग के लिए हो ही नहीं सकती. उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में देश के 16 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है और यही से भारतीय टीम का भी चयन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.