ETV Bharat / bharat

नासा ने किया मंगल पर उतरते रोवर का वीडियो जारी - मंगल पर उतरते रोवर की वीडियो

नासा ने मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की हाई क्वालिटी वीडियो जारी की है. नासा का रोवर पर्सवियरन्स शुक्रवार तड़के मंगल की सतह पर उतरा था. यह जेजोरो क्रेटर (महाखड्ड) में उतरा है. यह नासा द्वारा अब तक भेजा गया सबसे बड़ा और सर्वाधिक उन्नत रोवर है.

perseverance-rover-landing-on-mars
perseverance-rover-landing-on-mars
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:04 PM IST

केप केनावेरल : नासा ने सोमवार को मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की उच्च गुणवत्ता वाली पहली वीडियो जारी की. वीडियो में एक नारंगी और सफेद रंग का पैराशूट खुलते हुए और रोवर लाल ग्रह के धूल भरी सतह पर उतरते नजर आ रहा है.

एंट्री एंड डिसेंट कैमरा टीम के प्रमुख डेव ग्रूल ने कहा, मैं जब भी इसे देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

पर्सवियरन्स रोवर पुरातन सूक्ष्म जीवन के संकेतों की तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा.

नासा का रोवर पर्सवियरन्स शुक्रवार तड़के मंगल की सतह पर उतरा था. यह जेजोरो क्रेटर (महाखड्ड) में उतरा है. यह नासा द्वारा अब तक भेजा गया सबसे बड़ा और सर्वाधिक उन्नत रोवर है.

रोवर के मंगल की सतह पर उतारने को लेकर गठित की गई टीम के प्रमुख एन चैन ने कहा, यह वीडियो और तस्वीरें हमारे सपनों का हिस्सा हैं.

पढ़ें- लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी

इससे पहले, नासा ने मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की पहली तस्वीर जारी की थी. नासा ने इस कार्य के लिए अंतरिक्ष यान में 25 कैमरे लगाए गए थे.

गौरतलब है कि नासा के अब तक के सबसे जोखिम भरे और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस अभियान का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह पर क्या कभी जीवन था. अभियान के तहत ग्रह से चट्टानों के टुकड़े भी लाने का प्रयास किया जाएगा, जो इस सवाल का जवाब खोजने में अहम साबित हो सकते हैं.

केप केनावेरल : नासा ने सोमवार को मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की उच्च गुणवत्ता वाली पहली वीडियो जारी की. वीडियो में एक नारंगी और सफेद रंग का पैराशूट खुलते हुए और रोवर लाल ग्रह के धूल भरी सतह पर उतरते नजर आ रहा है.

एंट्री एंड डिसेंट कैमरा टीम के प्रमुख डेव ग्रूल ने कहा, मैं जब भी इसे देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

पर्सवियरन्स रोवर पुरातन सूक्ष्म जीवन के संकेतों की तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा.

नासा का रोवर पर्सवियरन्स शुक्रवार तड़के मंगल की सतह पर उतरा था. यह जेजोरो क्रेटर (महाखड्ड) में उतरा है. यह नासा द्वारा अब तक भेजा गया सबसे बड़ा और सर्वाधिक उन्नत रोवर है.

रोवर के मंगल की सतह पर उतारने को लेकर गठित की गई टीम के प्रमुख एन चैन ने कहा, यह वीडियो और तस्वीरें हमारे सपनों का हिस्सा हैं.

पढ़ें- लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी

इससे पहले, नासा ने मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की पहली तस्वीर जारी की थी. नासा ने इस कार्य के लिए अंतरिक्ष यान में 25 कैमरे लगाए गए थे.

गौरतलब है कि नासा के अब तक के सबसे जोखिम भरे और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस अभियान का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह पर क्या कभी जीवन था. अभियान के तहत ग्रह से चट्टानों के टुकड़े भी लाने का प्रयास किया जाएगा, जो इस सवाल का जवाब खोजने में अहम साबित हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.