केप केनावेरल : नासा ने सोमवार को मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की उच्च गुणवत्ता वाली पहली वीडियो जारी की. वीडियो में एक नारंगी और सफेद रंग का पैराशूट खुलते हुए और रोवर लाल ग्रह के धूल भरी सतह पर उतरते नजर आ रहा है.
एंट्री एंड डिसेंट कैमरा टीम के प्रमुख डेव ग्रूल ने कहा, मैं जब भी इसे देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
-
You might have seen photos from Mars, but have you seen high-speed video?
— NASA (@NASA) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🤩 We captured our @NASAPersevere rover’s final minutes of descent and landing in a way never seen before. Take a look: https://t.co/CQQtlWAzNF pic.twitter.com/uR3dtocwLF
">You might have seen photos from Mars, but have you seen high-speed video?
— NASA (@NASA) February 23, 2021
🤩 We captured our @NASAPersevere rover’s final minutes of descent and landing in a way never seen before. Take a look: https://t.co/CQQtlWAzNF pic.twitter.com/uR3dtocwLFYou might have seen photos from Mars, but have you seen high-speed video?
— NASA (@NASA) February 23, 2021
🤩 We captured our @NASAPersevere rover’s final minutes of descent and landing in a way never seen before. Take a look: https://t.co/CQQtlWAzNF pic.twitter.com/uR3dtocwLF
पर्सवियरन्स रोवर पुरातन सूक्ष्म जीवन के संकेतों की तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा.
नासा का रोवर पर्सवियरन्स शुक्रवार तड़के मंगल की सतह पर उतरा था. यह जेजोरो क्रेटर (महाखड्ड) में उतरा है. यह नासा द्वारा अब तक भेजा गया सबसे बड़ा और सर्वाधिक उन्नत रोवर है.
रोवर के मंगल की सतह पर उतारने को लेकर गठित की गई टीम के प्रमुख एन चैन ने कहा, यह वीडियो और तस्वीरें हमारे सपनों का हिस्सा हैं.
पढ़ें- लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी
इससे पहले, नासा ने मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की पहली तस्वीर जारी की थी. नासा ने इस कार्य के लिए अंतरिक्ष यान में 25 कैमरे लगाए गए थे.
गौरतलब है कि नासा के अब तक के सबसे जोखिम भरे और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस अभियान का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह पर क्या कभी जीवन था. अभियान के तहत ग्रह से चट्टानों के टुकड़े भी लाने का प्रयास किया जाएगा, जो इस सवाल का जवाब खोजने में अहम साबित हो सकते हैं.