ETV Bharat / bharat

कृषि मंत्री तोमर की अपील, गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली नहीं निकालें किसान - कृषि मंत्री तोमर की अपील

ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से दसवें वार्ता से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसानों से अपील की है वे 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली नहीं निकालें.

कृषि मंत्री तोमर
कृषि मंत्री तोमर
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:46 PM IST

ग्वालियर: पिछले 53 दिन से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक 9 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन, अब तक कुछ भी हल नहीं निकल सका है. 19 जनवरी को किसानों के साथ सरकार की दसवें दौर की वार्ता होने वाली है. उससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ट्रैक्टर रैली नहीं निकाले किसान.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरा किसानों से आग्रह है कि वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च न निकालें. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर हमें कोई व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए. यह आजादी हमने बहुत मुश्किल से पाई है. इस आजादी का ख्याल रखें.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय त्योहार है. देश को ये आजादी बड़ी कुर्बानी से मिली है इसलिए किसान के किसी भी कदम से गणतंत्र दिवस की गरिमा प्रभावित न हो, ये जिम्मेदारी किसानों की भी है. किसान इस फैसले पर पुनर्विचार करें.

पढ़ें- 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड : संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कल फिर दसवें दौर की किसानों से वार्ता है, मुझे उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा. हमने किसानों को कई विकल्प दिए हैं. उस पर चर्चा की जा रही है. कुछ राज्यों में इन कानूनों पर किसानों को आपत्ति है.

सरकार फिर भी खुले मन से किसानों से चर्चा कर रही है, लेकिन किसान यूनियन प्रावधानों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं बल्कि, वे सिर्फ कानूनों की वापसी चाहते हैं इसलिए गतिरोध जारी है. उन्होंने कहा कि फिर भी मुझे आशा है कि कल किसानों से विकल्प पर बात करेंगे, जिससे कोई रास्ता निकलेगा.

किसान यूनियन निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर-ट्रॉली तिरंगा यात्रा निकालने वाले है. इसमें हजारों की संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है, जिसको लेकर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ने ये बयान दिया.

ग्वालियर: पिछले 53 दिन से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक 9 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन, अब तक कुछ भी हल नहीं निकल सका है. 19 जनवरी को किसानों के साथ सरकार की दसवें दौर की वार्ता होने वाली है. उससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ट्रैक्टर रैली नहीं निकाले किसान.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरा किसानों से आग्रह है कि वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च न निकालें. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर हमें कोई व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए. यह आजादी हमने बहुत मुश्किल से पाई है. इस आजादी का ख्याल रखें.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय त्योहार है. देश को ये आजादी बड़ी कुर्बानी से मिली है इसलिए किसान के किसी भी कदम से गणतंत्र दिवस की गरिमा प्रभावित न हो, ये जिम्मेदारी किसानों की भी है. किसान इस फैसले पर पुनर्विचार करें.

पढ़ें- 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड : संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कल फिर दसवें दौर की किसानों से वार्ता है, मुझे उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा. हमने किसानों को कई विकल्प दिए हैं. उस पर चर्चा की जा रही है. कुछ राज्यों में इन कानूनों पर किसानों को आपत्ति है.

सरकार फिर भी खुले मन से किसानों से चर्चा कर रही है, लेकिन किसान यूनियन प्रावधानों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं बल्कि, वे सिर्फ कानूनों की वापसी चाहते हैं इसलिए गतिरोध जारी है. उन्होंने कहा कि फिर भी मुझे आशा है कि कल किसानों से विकल्प पर बात करेंगे, जिससे कोई रास्ता निकलेगा.

किसान यूनियन निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर-ट्रॉली तिरंगा यात्रा निकालने वाले है. इसमें हजारों की संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है, जिसको लेकर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ने ये बयान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.