नारायणपुर: भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. भाकपा माओवादी पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चा जारी कर बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि रतन दुबे को जनविरोधी नीतियों पर अमल करने के कारण मौत की सजा दी गई हैं. नक्सलियों ने नारायणपुर की आमदई लौह खदान निको जायसवाल कंपनी में काम कर रहे स्थानीय कर्मचारियों को तुरंत काम बंद करने की भी अपील की है.
प्रचार के दौरान नक्सलियों ने की थी रतन दुबे की हत्या: बीते 4 नवंबर को चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कौशलनार बाजार में प्रचार के दौरान भाजपा नेता पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. नक्सलियों की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया था. नारायणपुर में 7 नवंबर को चुनाव से तीन दिन पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
भाजपा ने बताया टारगेट किलिंग: भाजपा नेता की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया. भाजपा ने इसे टारगेट किलिंग बताया और चुनाव में भाजपा की जीत को प्रभावित करने कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया तो छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एनआईए से जांच करने की सलाह भाजपा की दी. अब इस मामले में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की बात कबूली है. देखना होगा भाजपा और कांग्रेस नेता इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.