नई दिल्ली : कांग्रेस हाईकमान ने नाना पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह पूर्व एमपीसीसी अध्यक्ष बालासाहेब थोरट की जगह लेंगे.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पांच नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
उन्होंने बताया कि शिवाजी राव मोगे, बासवराज पाटिल, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, कुणाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे और प्रणति शिंदे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
साथ ही कांग्रेस हाईकमान ने एमपीसीसी में 10 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. संसदीय बोर्ड और आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति, स्क्रीनिंग एवं समन्वय समिति का गठन भी किया गया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि नाना पटोले ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चर्चा थी कि उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.