ETV Bharat / bharat

Nagaland Election 2023: आज नगालैंड आएंगे अमित शाह, मोन में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित - नागालैंड में अमित शाह

नगालैंड में चुनाव की सरगर्मी के बीच आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह यहां मौन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि नगालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:32 PM IST

मोन : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज (सोमवार) नगालैंड पहुंचेंगे. मोन टाउन सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चेओंग कोन्याक ने बताया कि शाह सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, "हम 10,000 से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद कर रहे हैं." मोन जिले में दिसंबर 2021 में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी के चलते खदान में काम करने वाले छह दिहाड़ी मजदूरों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी.

कोन्याक ने कहा कि शाह मंगलवार को नागरिक संस्थाओं के नेताओं से मिलेंगे. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किन समूहों से मुलाकात करेंगे. भाजपा के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि 'सीमांत नगालैंड' राज्य की मांग करने वाले संगठनों के नेताओं का शाह से मिलने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा, "हम एक अलग राज्य की उनकी मांग पर चर्चा की उम्मीद करते हैं. लेकिन हमें अभी और विवरण नहीं पता है."

ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) छह जिलों मोन, तुएनसांग, लोंगलेंग, किफिरे, शमातोर और नोक्लाक को मिलाकर सीमांत नगालैंड नामक एक अलग राज्य की मांग कर रहा है. संगठन ने मांग पूरी नहीं होने के चलते शुरू में चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक अपील के बाद उन्होंने अपना आह्वान वापस ले लिया था. ईएनपीओ ने एक बयान में सभी निवासियों से चुनाव के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या पैदा नहीं करने का भी आग्रह किया.

पढ़ें : Nagaland Assembly Election 2023: बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा नागालैंड, कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

शाह ने ईएनपीओ के फैसले की सराहना करते हुए कहा था कि यह केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में भरोसे को दर्शाता है. ईएनपीओ क्षेत्र में विधानसभा की 20 सीटें आती हैं. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना दो मार्च को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

मोन : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज (सोमवार) नगालैंड पहुंचेंगे. मोन टाउन सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चेओंग कोन्याक ने बताया कि शाह सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, "हम 10,000 से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद कर रहे हैं." मोन जिले में दिसंबर 2021 में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी के चलते खदान में काम करने वाले छह दिहाड़ी मजदूरों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी.

कोन्याक ने कहा कि शाह मंगलवार को नागरिक संस्थाओं के नेताओं से मिलेंगे. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किन समूहों से मुलाकात करेंगे. भाजपा के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि 'सीमांत नगालैंड' राज्य की मांग करने वाले संगठनों के नेताओं का शाह से मिलने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा, "हम एक अलग राज्य की उनकी मांग पर चर्चा की उम्मीद करते हैं. लेकिन हमें अभी और विवरण नहीं पता है."

ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) छह जिलों मोन, तुएनसांग, लोंगलेंग, किफिरे, शमातोर और नोक्लाक को मिलाकर सीमांत नगालैंड नामक एक अलग राज्य की मांग कर रहा है. संगठन ने मांग पूरी नहीं होने के चलते शुरू में चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक अपील के बाद उन्होंने अपना आह्वान वापस ले लिया था. ईएनपीओ ने एक बयान में सभी निवासियों से चुनाव के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या पैदा नहीं करने का भी आग्रह किया.

पढ़ें : Nagaland Assembly Election 2023: बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा नागालैंड, कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

शाह ने ईएनपीओ के फैसले की सराहना करते हुए कहा था कि यह केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में भरोसे को दर्शाता है. ईएनपीओ क्षेत्र में विधानसभा की 20 सीटें आती हैं. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना दो मार्च को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 20, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.