ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव में जाति से जुड़े वादे, नड्डा बोले- हिंदुओं की 'छोड़ी गई' पिछड़ी जातियों को OBC दर्जा - जेपी नड्डा कोतुलपुर रैली

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार ने कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो हिंदुओं की 'छोड़ी गई' सभी जातियों को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:38 AM IST

कोतुलपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की पिछड़ी जातियों के हिंदुओं को साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वादा किया कि, अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो हिंदुओं की 'छोड़ी गई' सभी जातियों को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर किसानों और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने दावा किया कि वर्षों तक तुष्टिकरण की राजनीति करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ने अपनी हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक पढ़ना करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें-केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है बीजेपी : मनीष सिसोदिया

मंगलवार को बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने 'तुष्टिकरण की राजनीति' की वजह से महिषी और तेली जैसी कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया.

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उन्हें आरक्षण की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हम एक समिति गठित करेंगे और मंडल समिति की सिफारिशों के मुताबिक, जो भी पात्र होंगे, उन्हें शामिल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें-बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी 'मां, माटी मानुष' (मां, भूमि और लोग) के नाम पर चुनाव जीतीं, लेकिन पिछले एक दशक में उनकी पार्टी महिलाओं को प्रताड़ित करने, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने, तानाशाही, उगाही और तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल रही.

उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि ममता बनर्जी अब चंडी पाठ कर रही हैं, लेकिन पिछले 10 साल में आप अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण में शामिल रहीं. आपने राज्य में सरस्वती पूजा बंद कर दी और देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन में बाधाएं उत्पन्न कीं.

बनर्जी ने नौ मार्च को नंदीग्राम में एक जनसभा में चंडी पाठ किया था. वह इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं.

पढ़ें-फोन टेपिंग मामला : मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया भाजपा का आपसी झगड़ा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान, आपने राज्य के लोगों को पूजा करने से रोक दिया. बटला हाउस मुठभेड़ मामले में अदालत के फैसले का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा, टीएमसी प्रमुख ने 2008 में दावा किया था कि अगर यह फर्जी मुठभेड़ नहीं निकली तो वह राजनीति छोड़ देंगी. नड्डा ने पूछा, वह अब क्या कहेंगी?

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के जुर्म में दोषी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है.

कोतुलपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की पिछड़ी जातियों के हिंदुओं को साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वादा किया कि, अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो हिंदुओं की 'छोड़ी गई' सभी जातियों को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर किसानों और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने दावा किया कि वर्षों तक तुष्टिकरण की राजनीति करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ने अपनी हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक पढ़ना करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें-केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है बीजेपी : मनीष सिसोदिया

मंगलवार को बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने 'तुष्टिकरण की राजनीति' की वजह से महिषी और तेली जैसी कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया.

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उन्हें आरक्षण की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हम एक समिति गठित करेंगे और मंडल समिति की सिफारिशों के मुताबिक, जो भी पात्र होंगे, उन्हें शामिल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें-बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी 'मां, माटी मानुष' (मां, भूमि और लोग) के नाम पर चुनाव जीतीं, लेकिन पिछले एक दशक में उनकी पार्टी महिलाओं को प्रताड़ित करने, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने, तानाशाही, उगाही और तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल रही.

उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि ममता बनर्जी अब चंडी पाठ कर रही हैं, लेकिन पिछले 10 साल में आप अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण में शामिल रहीं. आपने राज्य में सरस्वती पूजा बंद कर दी और देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन में बाधाएं उत्पन्न कीं.

बनर्जी ने नौ मार्च को नंदीग्राम में एक जनसभा में चंडी पाठ किया था. वह इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं.

पढ़ें-फोन टेपिंग मामला : मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया भाजपा का आपसी झगड़ा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान, आपने राज्य के लोगों को पूजा करने से रोक दिया. बटला हाउस मुठभेड़ मामले में अदालत के फैसले का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा, टीएमसी प्रमुख ने 2008 में दावा किया था कि अगर यह फर्जी मुठभेड़ नहीं निकली तो वह राजनीति छोड़ देंगी. नड्डा ने पूछा, वह अब क्या कहेंगी?

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के जुर्म में दोषी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.