ETV Bharat / bharat

Muzaffarnagar news : टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दिल्ली में गिरफ्तार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और उनके परिवार काे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस आराेपी की तलाश में जुटी थी. उसकी लोकेशन दिल्ली में ट्रेस हुई थी.

टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दिल्ली में गिरफ्तार
टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दिल्ली में गिरफ्तार Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:37 PM IST

मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. राकेश टिकैत ने परिवार काे सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की थी. पुलिस आराेपी की तलाश में जुटी हुई थी. आराेपी की लाेकेशन दिल्ली में ट्रेस हुई थी. पुलिस ने दिल्ली से आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.

पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से धमकी देने वाली आराेपी की तलाश में टीमें जुटी थीं. आराेपी काे दिल्ली से पकड़ा गया. आराेपी दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. उसका नाम विशाल है. उसने दिल्ली में किसान आंदाेलन में भी हिस्सा लिया था. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में लगी थी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दिल्ली से ही दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था.

जांच के दौरान पुलिस काे इनपुट मिला कि आराेपी दिल्ली में ही छिपा हुआ है. पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर की जांच की तो लोकेशन ट्रेस हो गई. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल नंबर पर बीते गुरुवार को एक नंबर से कॉल किया गया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने चौधरी नरेश टिकैत और उनके परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने की सलाह दी. ऐसा न करने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी ने गौरव टिकैत के मोबाइल पर तीन बार कॉल करते हुए धमकी दी थी. धमकी भरा फोन आने के बाद एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर भौराकलां थाने में तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : Minister Sanjeev Balyan को बलकटी से काटने वाले बयान पर नरेश टिकैत ने कही बड़ी बात, बोले- ये गलत

मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. राकेश टिकैत ने परिवार काे सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की थी. पुलिस आराेपी की तलाश में जुटी हुई थी. आराेपी की लाेकेशन दिल्ली में ट्रेस हुई थी. पुलिस ने दिल्ली से आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.

पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से धमकी देने वाली आराेपी की तलाश में टीमें जुटी थीं. आराेपी काे दिल्ली से पकड़ा गया. आराेपी दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. उसका नाम विशाल है. उसने दिल्ली में किसान आंदाेलन में भी हिस्सा लिया था. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में लगी थी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दिल्ली से ही दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था.

जांच के दौरान पुलिस काे इनपुट मिला कि आराेपी दिल्ली में ही छिपा हुआ है. पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर की जांच की तो लोकेशन ट्रेस हो गई. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल नंबर पर बीते गुरुवार को एक नंबर से कॉल किया गया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने चौधरी नरेश टिकैत और उनके परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने की सलाह दी. ऐसा न करने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी ने गौरव टिकैत के मोबाइल पर तीन बार कॉल करते हुए धमकी दी थी. धमकी भरा फोन आने के बाद एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर भौराकलां थाने में तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : Minister Sanjeev Balyan को बलकटी से काटने वाले बयान पर नरेश टिकैत ने कही बड़ी बात, बोले- ये गलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.