ETV Bharat / bharat

अमित शाह का ममता पर वार, भतीजे की दादागिरी अब नहीं चलेगी - बीरभूम जिले के बोलपुर

पश्चिम बंगाल में भाजपा कमल खिलाने में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खास तौर पर पश्चिम बंगाल पर ध्यान दे रहे है. रविवार को अमित शाह ने बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में रोड शो किया. पढ़ें रिपोर्ट.

Amit Shah
अमित शाह
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:41 PM IST

बोलपुर : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं ने रविवार को बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में रोड शो किया. अमित शाह का रोड शो दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर डाक बंगला मैदान से शुरू हुआ और बोलपुर चौरास्ता मोड़ पर समाप्त हुआ. इस दौरान अमित शाह ने रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित भी किया.

देखें अमित शाह का भाषण

जय श्री राम के लगे नारे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ लॉरी पर बने मंच पर खड़े थे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान भगवा पार्टी के समर्थक जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने वहां से गुजरने के दौरान गृह मंत्री का अभिवादन किया.

फिर से सोनार बांग्ला बनाएंगे

रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोग राजनीतिक हिंसा, जबरन वसूली और बांग्लादेशी घुसपैठ को खत्म करने के लिए बंगाल में बदलाव चाहते हैं. पूरे बंगाल के लोगों में गुस्सा है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि भतीजे की दादागिरी अब नहीं चलेगी. भतीजे की दादागिरी को रोकने के लिए परिवर्तन जरूरी है. राज्य विकास के मार्ग से भटक गया है. बंगाली संस्कृति और साहित्य के प्रतीक रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े इस शहर में आयोजित रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह राज्य को फिर से सोनार बांग्ला बनाएगी.

ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्सा

अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कई रोड शो में हिस्सा लिया और उनका आयोजन किया लेकिन ऐसा रोड शो नहीं देखा. यह लोगों के ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्से को प्रदर्शित करता है. यह भीड़ नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे के प्रति आस्था को प्रतिबिंबित करती है. उन्होंने कहा कि यह इच्छा केवल राजनीति नेता बदलने की नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति की है.

बोलपुर : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं ने रविवार को बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में रोड शो किया. अमित शाह का रोड शो दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर डाक बंगला मैदान से शुरू हुआ और बोलपुर चौरास्ता मोड़ पर समाप्त हुआ. इस दौरान अमित शाह ने रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित भी किया.

देखें अमित शाह का भाषण

जय श्री राम के लगे नारे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ लॉरी पर बने मंच पर खड़े थे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान भगवा पार्टी के समर्थक जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने वहां से गुजरने के दौरान गृह मंत्री का अभिवादन किया.

फिर से सोनार बांग्ला बनाएंगे

रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोग राजनीतिक हिंसा, जबरन वसूली और बांग्लादेशी घुसपैठ को खत्म करने के लिए बंगाल में बदलाव चाहते हैं. पूरे बंगाल के लोगों में गुस्सा है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि भतीजे की दादागिरी अब नहीं चलेगी. भतीजे की दादागिरी को रोकने के लिए परिवर्तन जरूरी है. राज्य विकास के मार्ग से भटक गया है. बंगाली संस्कृति और साहित्य के प्रतीक रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े इस शहर में आयोजित रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह राज्य को फिर से सोनार बांग्ला बनाएगी.

ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्सा

अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कई रोड शो में हिस्सा लिया और उनका आयोजन किया लेकिन ऐसा रोड शो नहीं देखा. यह लोगों के ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्से को प्रदर्शित करता है. यह भीड़ नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे के प्रति आस्था को प्रतिबिंबित करती है. उन्होंने कहा कि यह इच्छा केवल राजनीति नेता बदलने की नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति की है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.