ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़, फलों को पहुंचाया नुकसान

कर्नाटक के धारवाड़ में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों पर कथित रूप से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया और फलों को नुकसान पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़
मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 9:41 AM IST

धारवाड़ : कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में कथित रूप से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, नुग्गिकेरी हनुमान मंदिर (Nuggikeri Hanuman Temple) के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चार दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें व्यापारी नबीसाब की दुकान भी शामिल है, जो यहां पिछले 15 सालों से कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं ने दुकान पर मौजूद फलों को भी नष्ट कर दिया.

मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया कि श्री राम सेना के कार्यकर्ता, लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि मंदिर प्रांगण में गैर हिंदू लोगों की दुकानें नहीं होनी चाहिए. इसपर मंदिर प्रशासन ने चर्चा कर किसी निष्कर्ष पर आने की बात कही थी. लोगों का आरोप है कि मंदिर कमेटी के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर हिंदू संगठनों द्वारा नुग्गिकेरी मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें- जम्मू में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की :पुलिस

धारवाड़ : कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में कथित रूप से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, नुग्गिकेरी हनुमान मंदिर (Nuggikeri Hanuman Temple) के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चार दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें व्यापारी नबीसाब की दुकान भी शामिल है, जो यहां पिछले 15 सालों से कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं ने दुकान पर मौजूद फलों को भी नष्ट कर दिया.

मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया कि श्री राम सेना के कार्यकर्ता, लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि मंदिर प्रांगण में गैर हिंदू लोगों की दुकानें नहीं होनी चाहिए. इसपर मंदिर प्रशासन ने चर्चा कर किसी निष्कर्ष पर आने की बात कही थी. लोगों का आरोप है कि मंदिर कमेटी के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर हिंदू संगठनों द्वारा नुग्गिकेरी मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें- जम्मू में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की :पुलिस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.