ETV Bharat / bharat

हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर दीप जलाकर दिया शांति-सद्भाव का संदेश - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

दीपावली से पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने निजामुद्दीन दरगाह पर दीप जलाए. मंच के सुप्रीमो व आरएसएस के वरिष्ठ नेता डॉ. इंद्रेश कुमार ने शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया. (RSS leader Indresh Kumar lighted diyas in Nizamuddin Dargah). खास रिपोर्ट.

jashn e chirag in nizamuddin dargah
निजामुद्दीन दरगाह पर दीप जलाए
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली : दीपावली से पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शनिवार को देश में शांति और समृद्धि का आह्वान किया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नई दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर दीप जलाए. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सुप्रीमो व आरएसएस के वरिष्ठ नेता डॉ. इंद्रेश कुमार (Dr Indresh Kumar) ने निजामुद्दीन दरगाह (Nizamuddin Dargah) परिसर के अंदर 'दीये' जलाए, शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया.

देखिए वीडियो

निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाने के बाद डॉ. इंद्रेश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात की. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 'भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां सभी धर्मों और संप्रदायों का इतना सह-अस्तित्व है. दुनिया में कहीं भी इतनी विविधता आपको नहीं मिलेगी. इसलिए आज हमने यहां दीये जलाए हैं, दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए हैं. यह सह-अस्तित्व और सद्भाव का संदेश देगा.'

हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर चढ़ाई गई चादर
हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर चढ़ाई गई चादर

डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 'नफरत फैलाने के बजाय हमें खुशी और भाईचारा कायम करना चाहिए, हमें सभी धर्मों का जश्न मनाना चाहिए. अगर भारत में सभी त्योहार पूरे उत्साह के साथ पूरे देश में मनाए जाएं, तो भारत 'सारे जहां से अच्छा' बन जाएगा.'

देखिए वीडियो

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अन्य सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी के दौर को याद किया. साथ ही शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और गंगा-जमुनी तहसीब पर जोर दिया. मंच के सदस्यों ने कहा कि 'कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं जो हमारे भाईचारे और शांति के लिए खतरा है.' सांप्रदायिक वैमनस्य को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम और सनातन धर्म दोनों शांति और एकता का समर्थन करते हैं और कोई भी ताकत हमारे भाईचारे को नहीं तोड़ सकती है.

कुछ लोग हैं कहते हैं कि होली या दीपावली नहीं मनानी चाहिए क्योंकि ये दूसरे धर्म का त्योहार है. इस विचार की निंदा करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि 'हमारे देश में हिंदू और मुस्लिम और यहां तक ​​कि अन्य धर्म भी एक हैं.'

गौरतलब है कि आरएसएस नेता डॉ. मोहन भागवत ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय इमाम संगठन (एआईआईओ) के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी के आवास पर मुलाकात की थी. और उस समय भी डॉ. इंद्रेश कुमार भागवत के साथ थे. कहा जाता है कि उन्होंने इलियासी के साथ शांति और सद्भाव से संबंधित मुद्दों पर एक संक्षिप्त चर्चा की थी.

पढ़ें- MP: धनतेरस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात, 4.5 लाख परिवारों को सौंपी नए घर की चाबी, CM ने कांग्रेस पर कसा तंज

नई दिल्ली : दीपावली से पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शनिवार को देश में शांति और समृद्धि का आह्वान किया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नई दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर दीप जलाए. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सुप्रीमो व आरएसएस के वरिष्ठ नेता डॉ. इंद्रेश कुमार (Dr Indresh Kumar) ने निजामुद्दीन दरगाह (Nizamuddin Dargah) परिसर के अंदर 'दीये' जलाए, शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया.

देखिए वीडियो

निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाने के बाद डॉ. इंद्रेश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात की. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 'भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां सभी धर्मों और संप्रदायों का इतना सह-अस्तित्व है. दुनिया में कहीं भी इतनी विविधता आपको नहीं मिलेगी. इसलिए आज हमने यहां दीये जलाए हैं, दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए हैं. यह सह-अस्तित्व और सद्भाव का संदेश देगा.'

हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर चढ़ाई गई चादर
हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर चढ़ाई गई चादर

डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 'नफरत फैलाने के बजाय हमें खुशी और भाईचारा कायम करना चाहिए, हमें सभी धर्मों का जश्न मनाना चाहिए. अगर भारत में सभी त्योहार पूरे उत्साह के साथ पूरे देश में मनाए जाएं, तो भारत 'सारे जहां से अच्छा' बन जाएगा.'

देखिए वीडियो

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अन्य सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी के दौर को याद किया. साथ ही शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और गंगा-जमुनी तहसीब पर जोर दिया. मंच के सदस्यों ने कहा कि 'कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं जो हमारे भाईचारे और शांति के लिए खतरा है.' सांप्रदायिक वैमनस्य को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम और सनातन धर्म दोनों शांति और एकता का समर्थन करते हैं और कोई भी ताकत हमारे भाईचारे को नहीं तोड़ सकती है.

कुछ लोग हैं कहते हैं कि होली या दीपावली नहीं मनानी चाहिए क्योंकि ये दूसरे धर्म का त्योहार है. इस विचार की निंदा करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि 'हमारे देश में हिंदू और मुस्लिम और यहां तक ​​कि अन्य धर्म भी एक हैं.'

गौरतलब है कि आरएसएस नेता डॉ. मोहन भागवत ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय इमाम संगठन (एआईआईओ) के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी के आवास पर मुलाकात की थी. और उस समय भी डॉ. इंद्रेश कुमार भागवत के साथ थे. कहा जाता है कि उन्होंने इलियासी के साथ शांति और सद्भाव से संबंधित मुद्दों पर एक संक्षिप्त चर्चा की थी.

पढ़ें- MP: धनतेरस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात, 4.5 लाख परिवारों को सौंपी नए घर की चाबी, CM ने कांग्रेस पर कसा तंज

Last Updated : Oct 22, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.