ETV Bharat / bharat

Muslim man performs pooja: कर्नाटक में मुस्लिम व्यक्ति ने बनवाया मंदिर, रोजाना करता है मंत्रोच्चार के साथ पूजा - कर्नाटक मुस्लिम शख्स पूजा

कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के एक शख्स ने मंदिर बनवाकर रोज पूजा करता है. आस- पास के लोग उसकी इस भावना की तारीफ करते हैं.

Muslim man built Hindu temple in Karnataka worships daily with chants
कर्नाटक में मुस्लिम व्यक्ति ने बनवाया हिंदू मंदिर, रोजाना करता है मंत्रोच्चार के साथ पूजा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:57 AM IST

मंदिर में पूजा

कोप्पल: देश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बीच कर्नाटक के एक शख्स ने सौहार्द्र का मिसाल पेश किया है. मुस्लिम समुदाय के एक दिव्यांग ने गांव में एक हिंदू मंदिर बनवाया है और अब वह दूसरों के लिए एक आदर्श है. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अबूसाहेबा ने कोप्पल जिले के हितनाला गांव में एक हिंदू मंदिर बनवाया. वह इस मंदिर में रोजाना पूजा करता है.

सद्भाव का संदेश देने वाला अबूसाहेब मूल रूप से कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के बासपट्टना गांव का रहने वाला है. वह जन्म से विकलांग है. बचपन से ही वह साम्प्रदायिक सौहार्द्र के साथ बड़ा हुआ. जीविका के लिए उसने कोप्पल तालुक के हितना गांव में पंचर की दुकान खोली.

अबूसाहब के सपने में आईं अम्बादेवी: एक दिन अबूसाहब के सपने में अम्बादेवी आईं. इससे प्रेरित होकर हितनाला गांव के एक ही परिसर में होन्नुरली दरगाह और बंगाली अंबादेवी मंदिर का निर्माण करवाया. इतना ही नहीं, वह हर दिन अंबादेबी और होन्नुराली दरगाह पर प्रार्थना करता है. इस मंदिर में रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है.

ये भी पढ़ें- बैनDog Worship: जानें कहां, कुत्तों के लिए बना मंदिर, देवी- देवता से पहले होती है इनकी विशेष पूजा

अबूसाहेब ने पिछले पांच महीनों में अंबादेवी के भक्तों की मदद से एक भव्य मंदिर का निर्माण किया है. निष्काम भाव से इबादत करने वाले अबू साहब को उम्मीद है कि देश में और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़े. यहां आने वाले लोग दरगाह और मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. अबू साहब के मंत्रों का जाप करके देवी की पूजा करना बहुत खास है. साथ ही वह भक्तों को कुंकुमम लगाते हैं. उनकी इस भावना की काफी सराहना की जाती है.

मंदिर में पूजा

कोप्पल: देश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बीच कर्नाटक के एक शख्स ने सौहार्द्र का मिसाल पेश किया है. मुस्लिम समुदाय के एक दिव्यांग ने गांव में एक हिंदू मंदिर बनवाया है और अब वह दूसरों के लिए एक आदर्श है. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अबूसाहेबा ने कोप्पल जिले के हितनाला गांव में एक हिंदू मंदिर बनवाया. वह इस मंदिर में रोजाना पूजा करता है.

सद्भाव का संदेश देने वाला अबूसाहेब मूल रूप से कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के बासपट्टना गांव का रहने वाला है. वह जन्म से विकलांग है. बचपन से ही वह साम्प्रदायिक सौहार्द्र के साथ बड़ा हुआ. जीविका के लिए उसने कोप्पल तालुक के हितना गांव में पंचर की दुकान खोली.

अबूसाहब के सपने में आईं अम्बादेवी: एक दिन अबूसाहब के सपने में अम्बादेवी आईं. इससे प्रेरित होकर हितनाला गांव के एक ही परिसर में होन्नुरली दरगाह और बंगाली अंबादेवी मंदिर का निर्माण करवाया. इतना ही नहीं, वह हर दिन अंबादेबी और होन्नुराली दरगाह पर प्रार्थना करता है. इस मंदिर में रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है.

ये भी पढ़ें- बैनDog Worship: जानें कहां, कुत्तों के लिए बना मंदिर, देवी- देवता से पहले होती है इनकी विशेष पूजा

अबूसाहेब ने पिछले पांच महीनों में अंबादेवी के भक्तों की मदद से एक भव्य मंदिर का निर्माण किया है. निष्काम भाव से इबादत करने वाले अबू साहब को उम्मीद है कि देश में और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़े. यहां आने वाले लोग दरगाह और मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. अबू साहब के मंत्रों का जाप करके देवी की पूजा करना बहुत खास है. साथ ही वह भक्तों को कुंकुमम लगाते हैं. उनकी इस भावना की काफी सराहना की जाती है.

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.