देहरादून(उत्तराखंड): पुरोला में प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद महापंचायत के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद अब देहरादून में होने वाली मुस्लिम महापंचायत भी रद्द कर दी गई है. मुस्लिम सेवा संगठन ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत का आह्वान किया था. जिसके लिए आज संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की थी.
-
प्रस्तावित #महापंचायत पर DIG/SSPदेहरादून #श्री_दलीप_सिंह_कुँवर सर की बाइट
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
18 जून को प्रस्तावित महापंचायत हुई रद्द।
अनेक स्तरों पर हुई बातचीत के बाद सीएम साहब के कार्यवाही के आश्वासन पर पक्षकारों की बनी सैद्धांतिक सहमति।शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए बेहद उमदा निर्णय । pic.twitter.com/9q8U0ckcXz
">प्रस्तावित #महापंचायत पर DIG/SSPदेहरादून #श्री_दलीप_सिंह_कुँवर सर की बाइट
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 15, 2023
18 जून को प्रस्तावित महापंचायत हुई रद्द।
अनेक स्तरों पर हुई बातचीत के बाद सीएम साहब के कार्यवाही के आश्वासन पर पक्षकारों की बनी सैद्धांतिक सहमति।शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए बेहद उमदा निर्णय । pic.twitter.com/9q8U0ckcXzप्रस्तावित #महापंचायत पर DIG/SSPदेहरादून #श्री_दलीप_सिंह_कुँवर सर की बाइट
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 15, 2023
18 जून को प्रस्तावित महापंचायत हुई रद्द।
अनेक स्तरों पर हुई बातचीत के बाद सीएम साहब के कार्यवाही के आश्वासन पर पक्षकारों की बनी सैद्धांतिक सहमति।शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए बेहद उमदा निर्णय । pic.twitter.com/9q8U0ckcXz
देहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन ने महापंचायत करने का आह्वान किया था. 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत के दौरान पुरोला में मुस्लिम समुदायों के साथ अन्याय होने और माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात उठाई जानी थी. इसी को लेकर आज मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली. खबर है कि पुलिस ने मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारियों को 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित करने के लिए कहा है.
बता दें पुरोला में कुछ आपराधिक घटनाओं के बाद स्थानीय व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोला था. उसके बाद महापंचायत करने का फैसला लिया गया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पुरोला में धारा 144 लागू की. जिसके बाद यहां प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित कर दिया गया. इस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया.अब मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने देहरादून में महापंचायत करने का फैसला लिया.