उज्जैन। नवरात्रि में गरबा पंडालों के अंदर गैर हिंदुओं को प्रवेश वर्जित कर रखा है इसके बावजूद भी कई जगह देखने में आ रहा है कि मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपाकर गरबा पंडालों में चले जाते हैं. वहीं उज्जैन के कालिदास अकादमी में गरबा पांडाल में मुस्लिम युवकों के पहुंचने पर हंगामा मच गया. 3 मुस्लिम युवकों के गरबा पंडाल में प्रवेश की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता और आम लोगों ने मिलकर तीनों की पिटाई कर दी. इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस में भी झड़प हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
गरबा पंडालों कई संगठनों की नजर: उज्जैन सहति मध्य प्रदेश के कई शहरों में गैर हिंदुओं को लेकर हिंदूवादी संगठन सक्रिय हैं. और लगातार ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं जो अपनी पहचान छुपाकर गरबा पंडालों में पहुंच जाते हैं. उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिला है. शहर के कालिदास अकादमी में चल रहे नवरंग डांडिया में गरबे के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों मुस्लिम युवकों को पकड़कर लिया. जब पता चला कि युवक मुस्लिम हैं तो वहां जमा भीड़ उन पर टूट पड़ी. इस बीच थाना माधव नगर की पुलिस तीनों को बचाने आई तो पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
मंत्री उषा ठाकुर ने दिया था आईडी कार्ड करने का आदेश: प्रदेश में होने वाले गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों का आधार और आईडी कार्ड चेक का बयान जारी किया था. उनके बयान को उमा भारती ने भी समर्थन दिया था. इसके बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा भारती और साधु संत भी समर्थन में आ गए थे. नवरात्रि में गरबा पंडालों के बाहर बैनर लगा दिए गए थे कि गैर हिंदुओं का प्रदेश प्रतिबंधित है. इसके बाद भी कई जगह देखने में आया कि अपनी पहचान छुपा कर कई मुस्लिम युवक पंडालों में पहुंच रहे हैं. इसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोग उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं.
Garba Celebration Ujjain) (Ujjain Garba Pandal) (Bajrang Dal ID checked outside Garba pandal) (Bajrang Dal beaten up Non Hindu boy) (Bajrang dal gave warning Entry of Muslims)