ETV Bharat / bharat

खेत में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, दम घुटने के कारण हुई थी युवती की मौत - murder in Auraiya

औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बाजरे की खेत में सोमवार को एक युवती का शव (girl murdered in auraiya) मिला था. मंगलवार को युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है.

ईटीवी भारत
खेत में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 1:24 PM IST

औरैयाः जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र सोमवार को खेत में मिले युवती के शव के मामले में मंगलवार की देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की मौत दम घुटने के कारण हुई है. बता दें कि दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली की क्षेत्र के निरंजनापुर गांव में एक बाजरे के खेत में एक युवती का शव पड़ा मिला था. वहीं, परिजनों ने युवती का दुष्कर्म व हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जाहिर की थी.

जानकारी देती एसपी चारू निगम

एसपी चारू निगम ने बताया कि बीते दिन दिबियापुर थाना क्षेत्र के निरंजनापुर में खेत में एक युवती का शव पड़ा मिला था, जिसकी मंगलवार की शाम आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की मौत दम घुटने से हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस टीमों को घटना से सम्बंधित कुछ फोन नम्बर मिले हैं जिनकी गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. बता दे कि परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म का शक जाहिर किया था.

परिजनों के अनुसार, मृतक युवती सुबह करीब 7 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो उसे ढूंढने के प्रयास किया गया. जिसके बाद गांव से करीब 300 मीटर दूर बाजरे के खेत से युवती का शव बरामद हुआ. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में जिसमें पुलिसकर्मी शव को कंधे पर उठाकर ले जाते नज़र आ रहे थे. इस मामले में औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि कोई भी डेड बॉडी होती है. उसमें सबसे पहले शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है. कल हुई घटना खेतों के बीच में हुई थी. पुलिस ने शव को सील करके पास में खड़े शव वाहन तक ले जा रही थी. जिसका भ्रामक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेंः औरैया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच के लिए 10 टीमें गठित

औरैयाः जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र सोमवार को खेत में मिले युवती के शव के मामले में मंगलवार की देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की मौत दम घुटने के कारण हुई है. बता दें कि दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली की क्षेत्र के निरंजनापुर गांव में एक बाजरे के खेत में एक युवती का शव पड़ा मिला था. वहीं, परिजनों ने युवती का दुष्कर्म व हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जाहिर की थी.

जानकारी देती एसपी चारू निगम

एसपी चारू निगम ने बताया कि बीते दिन दिबियापुर थाना क्षेत्र के निरंजनापुर में खेत में एक युवती का शव पड़ा मिला था, जिसकी मंगलवार की शाम आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की मौत दम घुटने से हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस टीमों को घटना से सम्बंधित कुछ फोन नम्बर मिले हैं जिनकी गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. बता दे कि परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म का शक जाहिर किया था.

परिजनों के अनुसार, मृतक युवती सुबह करीब 7 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो उसे ढूंढने के प्रयास किया गया. जिसके बाद गांव से करीब 300 मीटर दूर बाजरे के खेत से युवती का शव बरामद हुआ. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में जिसमें पुलिसकर्मी शव को कंधे पर उठाकर ले जाते नज़र आ रहे थे. इस मामले में औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि कोई भी डेड बॉडी होती है. उसमें सबसे पहले शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है. कल हुई घटना खेतों के बीच में हुई थी. पुलिस ने शव को सील करके पास में खड़े शव वाहन तक ले जा रही थी. जिसका भ्रामक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेंः औरैया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच के लिए 10 टीमें गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.