ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : महिला ने प्रेमी के साथ पति को मौत के घाट उतारा, बच्चे की गवाही से हुआ हत्या का खुलासा - महिला के द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

महिला के द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. खास बात यह है कि हत्या को हादसे का रूप देने की पूरी कोशिश की गई लेकिन साढ़े तीन साल के बच्चे के बयान से हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया.

Husband murdered by woman along with lover
महिला ने प्रेमी के साथ पति को मौत के घाट उतारा
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 4:10 PM IST

भुवनागिरी : प्रेमी के साथ मिलकर घर में पति की हत्या करने वाली महिला के द्वारा उसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया था. लेकिन महिला के साढ़े तीन साल के बच्चे की गवाही से हत्याकांड का खुलासा हो गया. वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी और महिला को हिरासत में ले लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे सड़क हादसा देने के लिए प्लान तैयार किया.

इसी क्रम में वह पति की लाश के साथ 50 किलोमीटर दूर ले जाकर शव और दोपहिया वाहन को पुल के ऊपर से नीचे धकेल दिया जिससे लगे की सड़क हादसा हुआ है. लेकिन मृतक की साढ़े तीन साल की बेटी के द्वारा अपनी भाषा में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने 18 सितंबर को एनएच पर पुल से गिरे वाहन और शव के मामले को हत्या करार दिया. साथ ही पुलिस ने इस संबंध में आरोपी महिला भारती उर्फ सुजाता और उसके प्रेमी बनोथ प्रवीण को हैदराबाद में हिरासत में ले लिया.

इस बारे में डीसीपी और एसपी वेंकट रेड्डी ने बताया कि दोनों ने ही हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उन्होंने बताया किजनगमा जिले के नर्मेट्टा मंडल के हनमंथपुरम गांव के थितुकुंतथांडा निवासी लकवत कोमरेली ने आठ साल पहले भारती से शादी की थी. वे छह साल पहले सिकंदराबाद आए थे और नामलगुंडु में जीएचएमसी के तहत सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे. इनकी तीन बेटियां हैं जिनमें दो बच्चों को जनगमा के एसटी छात्रावास में भर्ती कराया गया था. वहीं छोटी बेटी नामलगुंडु में साथ रहती थी.

पुलिस ने बताया कि भारती का डीजे ऑपरेटर बनोथ प्रवीण के साथ विवाहेतर संबंध थे, जिनसे वह दो साल पहले एक रिश्तेदार की शादी में मिली थी. वहीं भारती ने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया. दूसरी ओर, कोमरेली, जो अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंधों का पर्दाफाश करना चाहता था. इस पर भारती पति की अनुपस्थिति में अपने प्रेमी को घर ले आई. उसी रात कोमरेली ने घर पहुंचने पर पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर उसका झगड़ा हो गया.

इसी दौरान भारती और उसके प्रेमी प्रवीण ने कोमरेली को चुन्नी से फांसी पर लटका दिया और घर में ही उसकी हत्या कर दी. उसी रात शव को अंतराराम के पास भुवनागिरी मंडल ले जाया गया और कोमरेली के शव को दोपहिया वाहन सहित पुल के ऊपर से फेंक दिया गया. दूसरी तरफ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को शक था कि यह एक हत्या है इस वजह से पुलिस ने गहन जांच की. वहीं हत्या के वक्त भारती के साथ मौजूद साढ़े तीन साल के बच्ची से पूछताछ की गई. डीसीपी ने कहा कि बच्ची ने कहा कि घर में झगड़ा हुआ था और मां और एक अन्य व्यक्ति ने उसके पिता की हत्या कर दी. बताया जाता है कि आरोपी बनोथ प्रवीण और लाकावत भारती को रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - बच्चे ने बताया पिता ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भुवनागिरी : प्रेमी के साथ मिलकर घर में पति की हत्या करने वाली महिला के द्वारा उसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया था. लेकिन महिला के साढ़े तीन साल के बच्चे की गवाही से हत्याकांड का खुलासा हो गया. वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी और महिला को हिरासत में ले लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे सड़क हादसा देने के लिए प्लान तैयार किया.

इसी क्रम में वह पति की लाश के साथ 50 किलोमीटर दूर ले जाकर शव और दोपहिया वाहन को पुल के ऊपर से नीचे धकेल दिया जिससे लगे की सड़क हादसा हुआ है. लेकिन मृतक की साढ़े तीन साल की बेटी के द्वारा अपनी भाषा में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने 18 सितंबर को एनएच पर पुल से गिरे वाहन और शव के मामले को हत्या करार दिया. साथ ही पुलिस ने इस संबंध में आरोपी महिला भारती उर्फ सुजाता और उसके प्रेमी बनोथ प्रवीण को हैदराबाद में हिरासत में ले लिया.

इस बारे में डीसीपी और एसपी वेंकट रेड्डी ने बताया कि दोनों ने ही हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उन्होंने बताया किजनगमा जिले के नर्मेट्टा मंडल के हनमंथपुरम गांव के थितुकुंतथांडा निवासी लकवत कोमरेली ने आठ साल पहले भारती से शादी की थी. वे छह साल पहले सिकंदराबाद आए थे और नामलगुंडु में जीएचएमसी के तहत सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे. इनकी तीन बेटियां हैं जिनमें दो बच्चों को जनगमा के एसटी छात्रावास में भर्ती कराया गया था. वहीं छोटी बेटी नामलगुंडु में साथ रहती थी.

पुलिस ने बताया कि भारती का डीजे ऑपरेटर बनोथ प्रवीण के साथ विवाहेतर संबंध थे, जिनसे वह दो साल पहले एक रिश्तेदार की शादी में मिली थी. वहीं भारती ने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया. दूसरी ओर, कोमरेली, जो अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंधों का पर्दाफाश करना चाहता था. इस पर भारती पति की अनुपस्थिति में अपने प्रेमी को घर ले आई. उसी रात कोमरेली ने घर पहुंचने पर पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर उसका झगड़ा हो गया.

इसी दौरान भारती और उसके प्रेमी प्रवीण ने कोमरेली को चुन्नी से फांसी पर लटका दिया और घर में ही उसकी हत्या कर दी. उसी रात शव को अंतराराम के पास भुवनागिरी मंडल ले जाया गया और कोमरेली के शव को दोपहिया वाहन सहित पुल के ऊपर से फेंक दिया गया. दूसरी तरफ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को शक था कि यह एक हत्या है इस वजह से पुलिस ने गहन जांच की. वहीं हत्या के वक्त भारती के साथ मौजूद साढ़े तीन साल के बच्ची से पूछताछ की गई. डीसीपी ने कहा कि बच्ची ने कहा कि घर में झगड़ा हुआ था और मां और एक अन्य व्यक्ति ने उसके पिता की हत्या कर दी. बताया जाता है कि आरोपी बनोथ प्रवीण और लाकावत भारती को रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - बच्चे ने बताया पिता ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.