मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : हत्या के एक आरोपी ने दूसरे बंदी के साथ अपनी पहचान बदल ली और जेल से फरार हो गया. हत्या आरोपी अजित के जेल से फरार होने के दो सप्ताह बाद अधिकारियों को एहसास हुआ कि वह जेल से लापता है.
जेलर कमलेश सिंह के अनुसार अजित ने बेहद छोटे अपराध में उसी जेल में बंद विकास के साथ अपनी पहचान बदल ली और 21 जून को जेल से फरार हो गया. विकास को भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत एहतियातन जेल में बंद रखा गया था और उसे जेल से रिहा किया जाना था.
यह भी पढ़ें-गार्ड की आंखाें में झाेंकी मिर्च और नमक, हाे गए फरार
क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव ने बताया कि अजित और विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि एक पुलिस दल को अजित की तलाश में गाजियाबाद भेजा गया है. उसे 10 जून को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)