ETV Bharat / bharat

मुस्लिम परिवार ने धर्म समधा मंदिर में बच्चे का कराया मुंडन, संतान प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर कही थी ये बात - धर्म समधा मंदिर में मुंडन

कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के एक मुस्लिम परिवार ने सोमवार को मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे का धर्म समधा मंदिर में मुंडन संस्कार कराया. उन्होंने कहा कि मंदिर में मन्नत मांगी थी कि पुत्र की प्राप्ति होगी तो मुंडन यही कराएंगे.

धर्म समधा देवी के मंदिर में मुंडन संस्कार
धर्म समधा देवी के मंदिर में मुंडन संस्कार
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:17 AM IST

कुशीनगर: रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी एक मुस्लिम परिवार ने मन्नत पूरी होने पर सोमवार को मां धर्म समधा देवी के मंदिर में अपने बेटे का मुंडन संस्कार कराया. यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 10 साल बाद घर की स्थिति ठीक होने पर मुंडन कराते हुए एकता और सौहार्द का परिचय दिया. साथ ही कट्टर धार्मिक विचारों को आइना दिखाते हुए गंगा जमुनी तहजीब भी पेश की.

कुशीनगर के धर्म समधा मंदिर में मुंडन कराता मुस्लिम परिवार
कुशीनगर के धर्म समधा मंदिर में मुंडन कराता मुस्लिम परिवार

रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा ने 11 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी. नवरात्रि में नंगे पांव आकर मां धर्मसमधा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी कि यदि उन्हें पुत्र की प्राप्ति होगी तो वे अपने बेटे का मुंडन संस्कार धर्म समधा मंदिर में कराएंगे. इसके बाद जब उनकी मनौती पूरी हुई. मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा को संतान की प्राप्ति हुई. इससे मुस्लिम परिवार में खुशी का माहौल हो गया.

धर्म समधा मंदिर में मुंडन संस्कार कार्यक्रम
धर्म समधा मंदिर में मुंडन संस्कार कार्यक्रम

मनौती पूर्ण होने पर मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा ने सोमवार को गाजे बाजे के साथ धर्मसमधा मंदिर में पहुंचकर बेटे सलमान का हिन्दू रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना कर बेटे का मुंडन कराया. इसके बाद मैनुद्दीन और तसेरून निशा ने माता जी को हलवा-पूड़ी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया. सलमान के माता पिता मैनुद्दीन और तसेरून निशा ने बताया कि धर्मसमधा देवी माता के आशीर्वाद से उनके बेटे का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि वे मुंडन कराकर मन्नत उतारने आए हैं. इस अवसर पर रामकोला के भाजपा विधायक विनय गोंड के साथ दर्जनों लोग मौजुद रहे.

यह भी पढ़ें: मथुरा शाही ईदगाह कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में निर्णय टला

कुशीनगर: रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी एक मुस्लिम परिवार ने मन्नत पूरी होने पर सोमवार को मां धर्म समधा देवी के मंदिर में अपने बेटे का मुंडन संस्कार कराया. यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 10 साल बाद घर की स्थिति ठीक होने पर मुंडन कराते हुए एकता और सौहार्द का परिचय दिया. साथ ही कट्टर धार्मिक विचारों को आइना दिखाते हुए गंगा जमुनी तहजीब भी पेश की.

कुशीनगर के धर्म समधा मंदिर में मुंडन कराता मुस्लिम परिवार
कुशीनगर के धर्म समधा मंदिर में मुंडन कराता मुस्लिम परिवार

रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा ने 11 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी. नवरात्रि में नंगे पांव आकर मां धर्मसमधा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी कि यदि उन्हें पुत्र की प्राप्ति होगी तो वे अपने बेटे का मुंडन संस्कार धर्म समधा मंदिर में कराएंगे. इसके बाद जब उनकी मनौती पूरी हुई. मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा को संतान की प्राप्ति हुई. इससे मुस्लिम परिवार में खुशी का माहौल हो गया.

धर्म समधा मंदिर में मुंडन संस्कार कार्यक्रम
धर्म समधा मंदिर में मुंडन संस्कार कार्यक्रम

मनौती पूर्ण होने पर मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा ने सोमवार को गाजे बाजे के साथ धर्मसमधा मंदिर में पहुंचकर बेटे सलमान का हिन्दू रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना कर बेटे का मुंडन कराया. इसके बाद मैनुद्दीन और तसेरून निशा ने माता जी को हलवा-पूड़ी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया. सलमान के माता पिता मैनुद्दीन और तसेरून निशा ने बताया कि धर्मसमधा देवी माता के आशीर्वाद से उनके बेटे का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि वे मुंडन कराकर मन्नत उतारने आए हैं. इस अवसर पर रामकोला के भाजपा विधायक विनय गोंड के साथ दर्जनों लोग मौजुद रहे.

यह भी पढ़ें: मथुरा शाही ईदगाह कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में निर्णय टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.