ETV Bharat / bharat

शायर मुनव्वर राना की बेटी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की मध्य जोन इकाई की उपाध्यक्ष और मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

Congress
Congress

लखनऊ : उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की मध्य जोन इकाई की उपाध्यक्ष उरूसा राना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ में धरने के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

वहीं अजय कुमार लल्लू ने इन आरोपों को गलत बताया है. उरूसा ने आरोप लगाया कि जब वह गांधी प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन से पहले प्रियंका का अभिवादन करने उनके नजदीक पहुंचीं तो लल्लू ने उन्हें बेइज्जत करके वहां से चले जाने को कहा.

उरूसा ने कहा कि जब लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन की बारी थी तब लल्लू उनसे सहयोग मांगते थे. आज जिस तरह उन्होंने बर्ताव किया उससे वह बहुत आहत हैं.

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.़

यह भी पढ़ें-पंजाब : कैप्टन की बढ़ी नाराजगी, सोनिया को लिख डाली चिट्ठी

लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था. उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था.

(पीटीआई-भाषा)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की मध्य जोन इकाई की उपाध्यक्ष उरूसा राना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ में धरने के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

वहीं अजय कुमार लल्लू ने इन आरोपों को गलत बताया है. उरूसा ने आरोप लगाया कि जब वह गांधी प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन से पहले प्रियंका का अभिवादन करने उनके नजदीक पहुंचीं तो लल्लू ने उन्हें बेइज्जत करके वहां से चले जाने को कहा.

उरूसा ने कहा कि जब लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन की बारी थी तब लल्लू उनसे सहयोग मांगते थे. आज जिस तरह उन्होंने बर्ताव किया उससे वह बहुत आहत हैं.

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.़

यह भी पढ़ें-पंजाब : कैप्टन की बढ़ी नाराजगी, सोनिया को लिख डाली चिट्ठी

लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था. उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.