ETV Bharat / bharat

मुंबई में टैक्सी-ऑटो के किराए में वृद्धि, आमजनों के साथ-साथ चालक भी हुए परेशान - मुंबई महानगर क्षेत्र

ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ ऑटो और रिक्शा चालक ने तमाम विरोध दर्ज किया था. लेकिन अब सरकार द्वारा किराए में वृद्धि कर टैक्सी चालकों को राहत देने की कोशिश की गई है. जिससे आम नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

मुंबई में टैक्सी-ऑटो के किराए में वृद्धि, आमजनों के साथ-साथ चालक भी हुए परेशान
मुंबई में टैक्सी-ऑटो के किराए में वृद्धि, आमजनों के साथ-साथ चालक भी हुए परेशान
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:16 PM IST

मुंबई : मुंबई महानगर क्षेत्र में ऑटो और टैक्सी के किराये में वृद्धि होने जा रही है. जिसके तहत ऑटो रिक्शा का किराया 18 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये और टैक्सी का किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किया जाएगा.

इस फैसले से आम आदमी के साथ-साथ ऑटो वाले भी कुछ खासे खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ ऑटो और रिक्शा चालक ने तमाम विरोध दर्ज किया था. लेकिन अब सरकार द्वारा किराए में वृद्धि कर टैक्सी चालकों को राहत देने की कोशिश की गई है. जिससे आम नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

वहीं टैक्सी और ऑटो चालकों का कहना है कि किराये में 3 रुपये की वृद्धि से दैनिक आय में कमी आएगी, जो कि कोरोना के कारण पहले से ही प्रभावित है. इससे यात्रियों की संख्या में भी कमी आएगी.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई टैक्सीमैन यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एएल क्वाद्रोस ने कहा कि किरायों में वृद्धि काफी समय से लंबित थी. सीएनजी की कीमतों में 9.50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है, जिससे टैक्सी ऑपरेटरों को प्रति किलोमीटर 2.5-2.6 रुपये का नुकसान हो रहा था. जब तक टैक्सी का किराया नहीं बढ़ाया जाता है, हम घाटे से उबर नहीं सकते.

ये भी पढ़ें : पुडुचेरी सरकार गिरने से कांग्रेस की सियासी मुसीबत बढ़ी, भाजपा जोड़-तोड़ में जुटी

मुंबई : मुंबई महानगर क्षेत्र में ऑटो और टैक्सी के किराये में वृद्धि होने जा रही है. जिसके तहत ऑटो रिक्शा का किराया 18 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये और टैक्सी का किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किया जाएगा.

इस फैसले से आम आदमी के साथ-साथ ऑटो वाले भी कुछ खासे खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ ऑटो और रिक्शा चालक ने तमाम विरोध दर्ज किया था. लेकिन अब सरकार द्वारा किराए में वृद्धि कर टैक्सी चालकों को राहत देने की कोशिश की गई है. जिससे आम नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

वहीं टैक्सी और ऑटो चालकों का कहना है कि किराये में 3 रुपये की वृद्धि से दैनिक आय में कमी आएगी, जो कि कोरोना के कारण पहले से ही प्रभावित है. इससे यात्रियों की संख्या में भी कमी आएगी.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई टैक्सीमैन यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एएल क्वाद्रोस ने कहा कि किरायों में वृद्धि काफी समय से लंबित थी. सीएनजी की कीमतों में 9.50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है, जिससे टैक्सी ऑपरेटरों को प्रति किलोमीटर 2.5-2.6 रुपये का नुकसान हो रहा था. जब तक टैक्सी का किराया नहीं बढ़ाया जाता है, हम घाटे से उबर नहीं सकते.

ये भी पढ़ें : पुडुचेरी सरकार गिरने से कांग्रेस की सियासी मुसीबत बढ़ी, भाजपा जोड़-तोड़ में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.