मुंबई : कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में शनिवार को रजा एकेडमी ने मुंबई में प्रदर्शन किया और लक्षित हत्याओं की कड़ी निंदा की. विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की और संदेश दिया कि देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के साथ हैं.
इस मौके पर रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने कहा कि पिछले एक महीने में कश्मीरी पंडितों समेत आठ से ज्यादा लोगों की हत्याएं हुई हैं, इसलिए रजा एकेडमी और देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के दुख में उनके साथ हैं. सईद नूरी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर उचित कदम उठाए और उनके जान-माल की रक्षा करे. साथ ही टारगेट किलिंग में शामिल आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है. आतंकवादी कश्मीर पंडितों को निशाना बना रहे हैं और उन पर लक्षित हमले कर रहे हैं. बीते दिनों आतंकियों ने एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुछ दिन पहले ही एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- जम्मू में तीसरे दिन भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कश्मीर में ड्यूटी करने से इनकार