ETV Bharat / bharat

मुंबई : गोवा से लौटे क्रूज पोत पर 139 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि - गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत

गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत (Cordelia cruise ship returned from Goa to Mumbai) पर सवार 1,827 यात्रियों में से 139 और यात्री बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले.

Corona infection confirmed in 139 more patients on the cruise ship returned from Goa
गोवा से लौटे क्रूज पोत पर 139 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:15 AM IST

मुंबई: गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत (Cordelia cruise ship returned from Goa to Mumbai) पर सवार 1,827 यात्रियों में से 139 और यात्री बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी.

ये संक्रमित उन 66 यात्रियों के अलावा हैं जिनमें पूर्व में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. 66 में से 60 यात्री मुंबई लौट आए जबकि छह गोवा में उतरे. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा जाएगा, जबकि लक्षण वाले यात्रियों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर कोलकाता फिल्मोत्सव स्थगित

इससे पहले, बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने एजेंसी को बताया था कि 143 यात्री कोविड-19 से ग्रस्त हैं लेकिन देर रात महानगरपालिका ने इन आंकड़ों को संशोधित कर 139 कर लिया. गौरतलब है कि पोत के दक्षिण मुंबई के बलार्डपियर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर पहुंचने के बाद बीएमसी ने उस पर सवार 1,827 यात्रियों के नमूने एकत्रित किए थे.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत (Cordelia cruise ship returned from Goa to Mumbai) पर सवार 1,827 यात्रियों में से 139 और यात्री बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी.

ये संक्रमित उन 66 यात्रियों के अलावा हैं जिनमें पूर्व में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. 66 में से 60 यात्री मुंबई लौट आए जबकि छह गोवा में उतरे. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा जाएगा, जबकि लक्षण वाले यात्रियों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर कोलकाता फिल्मोत्सव स्थगित

इससे पहले, बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने एजेंसी को बताया था कि 143 यात्री कोविड-19 से ग्रस्त हैं लेकिन देर रात महानगरपालिका ने इन आंकड़ों को संशोधित कर 139 कर लिया. गौरतलब है कि पोत के दक्षिण मुंबई के बलार्डपियर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर पहुंचने के बाद बीएमसी ने उस पर सवार 1,827 यात्रियों के नमूने एकत्रित किए थे.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.