ETV Bharat / bharat

Ashish Shelar Death Threat : मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार को पत्र के जरिये जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:26 PM IST

भाजपा के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

Ashish Shelar
आशीष शेलार

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार को शुक्रवार को एक पत्र के जरिये जान से मारने की धमकी मिली. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पत्र उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित शेलार के कार्यालय को प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि अभद्र और अमर्यादित भाषा में लिए गए इस पत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है. अधिकारी ने कह कि पत्र में भाजपा विधायक को शांत रहने और ज्यादा नहीं बोलने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई है.

अधिकारी ने कहा कि बांद्रा पुलिस थाने में आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.बता दें कि शेलार को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब उन्होंने जिन फोन नंबर से धमकी भर कॉल आ रहे थे, उसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को मुहैया कराई थी. साथ ही शेलार ने इसको लेकर राज्य के गृहमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया था.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में नागपुर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस ने मामले का पता लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद अपराधी जयेश कांत ने गडकरी के आफिस में धमकी भरा फोन करते हुए 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस के मुताबकि जयेश को कोर्ट ने हत्या के एक मामले में दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें - Gadkari office received threatening calls: गडकरी को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार को शुक्रवार को एक पत्र के जरिये जान से मारने की धमकी मिली. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पत्र उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित शेलार के कार्यालय को प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि अभद्र और अमर्यादित भाषा में लिए गए इस पत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है. अधिकारी ने कह कि पत्र में भाजपा विधायक को शांत रहने और ज्यादा नहीं बोलने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई है.

अधिकारी ने कहा कि बांद्रा पुलिस थाने में आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.बता दें कि शेलार को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब उन्होंने जिन फोन नंबर से धमकी भर कॉल आ रहे थे, उसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को मुहैया कराई थी. साथ ही शेलार ने इसको लेकर राज्य के गृहमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया था.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में नागपुर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस ने मामले का पता लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद अपराधी जयेश कांत ने गडकरी के आफिस में धमकी भरा फोन करते हुए 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस के मुताबकि जयेश को कोर्ट ने हत्या के एक मामले में दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें - Gadkari office received threatening calls: गडकरी को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.