ETV Bharat / bharat

Mumbai airport : मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री से 34.79 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली - custom department seized gold

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 35 करोड़ रु की हेरोइन और 4.5 करोड़ का सोना जब्त किया है. संबंधित यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. heroin seized at mumbai airport.

seized gold
जब्त सोना
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 1:25 PM IST

मुंबई : सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर एक यात्री से 34.79 करोड़ रुपये मूल्य की 4,970 ग्राम हेरोइन बरामद की है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. यात्री ने अपने ट्रॉली बैग में प्रतिबंधित पदार्थ छिपा कर रखा था. heroin seized at mumbai airport.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को हवाई अड्डे पर एक यात्री की तलाशी ली. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने ट्वीट कर कहा कि यात्री के सामान की तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग के अंदर विशेष रूप से बनायी गई ‘कैविटी’ में प्रतिबंधित पदार्थ मिला.

यात्री को स्‍वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे एक अदालत में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में, मुंबई हवाई अड्डे पर शुक्रवार को 4.53 करोड़ रुपये मूल्य का 9,115 ग्राम सोना जब्त किया गया. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • Mumbai Airport Customs seized 9115 grams of gold valued at Rs 4.53 crores on Sept 30 & Oct 1, & arrested three people in six cases. Gold was found concealed in a specially designed jacket, flight, mixer transformer windings, trolley wheels, shoes, and on body: Customs pic.twitter.com/aJMAL3lXRJ

    — ANI (@ANI) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : CSM International Airport Mumbai: लैपटॉप के स्पीकर में छुपा कर ला रहा था दाे किलाे सोना

मुंबई : सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर एक यात्री से 34.79 करोड़ रुपये मूल्य की 4,970 ग्राम हेरोइन बरामद की है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. यात्री ने अपने ट्रॉली बैग में प्रतिबंधित पदार्थ छिपा कर रखा था. heroin seized at mumbai airport.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को हवाई अड्डे पर एक यात्री की तलाशी ली. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने ट्वीट कर कहा कि यात्री के सामान की तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग के अंदर विशेष रूप से बनायी गई ‘कैविटी’ में प्रतिबंधित पदार्थ मिला.

यात्री को स्‍वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे एक अदालत में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में, मुंबई हवाई अड्डे पर शुक्रवार को 4.53 करोड़ रुपये मूल्य का 9,115 ग्राम सोना जब्त किया गया. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • Mumbai Airport Customs seized 9115 grams of gold valued at Rs 4.53 crores on Sept 30 & Oct 1, & arrested three people in six cases. Gold was found concealed in a specially designed jacket, flight, mixer transformer windings, trolley wheels, shoes, and on body: Customs pic.twitter.com/aJMAL3lXRJ

    — ANI (@ANI) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : CSM International Airport Mumbai: लैपटॉप के स्पीकर में छुपा कर ला रहा था दाे किलाे सोना

Last Updated : Oct 3, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.