मुंबई : महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji International Airport) पर सिटी कंस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सात यात्रियों से 15 किलो सोना जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग 7.87 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा उनके पास से 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी मिली है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन सुडान के नागरिक शामिल हैं. सोना ले जाने के लिए इन लोगों ने अलग-अलग तरीका अपनाया था.
-
Mumbai Airport Customs seized 15 kg of gold valued at Rs 7.87 crores on October 11 and 12 in four cases and foreign currency worth Rs 22 lakh in two different cases. Seven passengers were arrested: Customs pic.twitter.com/DvD4OdewpP
— ANI (@ANI) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mumbai Airport Customs seized 15 kg of gold valued at Rs 7.87 crores on October 11 and 12 in four cases and foreign currency worth Rs 22 lakh in two different cases. Seven passengers were arrested: Customs pic.twitter.com/DvD4OdewpP
— ANI (@ANI) October 13, 2022Mumbai Airport Customs seized 15 kg of gold valued at Rs 7.87 crores on October 11 and 12 in four cases and foreign currency worth Rs 22 lakh in two different cases. Seven passengers were arrested: Customs pic.twitter.com/DvD4OdewpP
— ANI (@ANI) October 13, 2022
एक यात्री ने ब्रेड स्लाइस में सोना छिपा रखा था. दूसरे यात्री ने सीने पर एक बेल्ट बांध रखी थी और उसी में सोना छिपा रखा था अधिकारियों के मुताबिक सुडान के एक नागरिक ने अपने रेक्टम में सोना छिपा रखा था. कस्टम विभाग के मुताबिक 11 और 12 अक्टूबर को अलग-अलग कार्रवाई में 15 किलो सोना बरामद किया गया. बता दें कि अगस्त के महीने में मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला के पास से 5 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की थी. वहीं डीआरआई ने सोना तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा था और उनके पास से दो करोड़ रुपये का सोना भी बरामद किया था।