नई दिल्ली: समाजवादी पार्ट (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को एक अच्छे राजनेता बताते हुए, पूर्व सांसद और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मुल्ला (Hannan Mulla) ने सोमवार को कहा कि उनकी छवि और नाम निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मदद करेंगे. मुल्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि 'उनकी (मुलायम सिंह यादव की) उपस्थिति का बेहतर प्रभाव होना चाहिए था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनकी छवि और नाम से पार्टी को मदद मिलेगी.'
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अंतिम सांस ली. मुल्ला ने कहा कि 'वे एक अच्छी तरह से वाकिफ और गंभीर राजनेता थे. उन्होंने लोगों के बीच अपने समाजवादी विचार का प्रचार किया और उन्होंने हमेशा आम लोगों के हितों की रक्षा करने की कोशिश की. भारत में वह सभी राजनेताओं के बीच सम्मानित थे. जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए भी अच्छा काम किया.'
मुल्ला ने आगे कहा कि मुलायम एक अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति थे. मुल्ला ने कहा कि 'वर्तमान समय में, राजनेता एक-दूसरे को गाली देते रहते हैं और गरिमा से परे हो जाते हैं. हम मुलायम सिंह यादव जैसे राजनेताओं की अनुपस्थिति को महसूस करेंगे.' मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके निधन से उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है.
पढ़ें: सपा के लिए कितने उपयोगी साबित हुए अमर और आजम, जानिए इनसे जुड़े किस्से
शाह ने कहा कि 'मुलायम सिंह यादव अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल के साथ दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल के दौरान, उन्होंने लोकतंत्र की बहाली के लिए अपनी आवाज उठाई. उन्हें पहले से ही जनता के जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा. उनकी मृत्यु भारतीय राजनीति में एक युग के अंत का प्रतीक है.'