लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज ले ली है. वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह की फोटो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ट्वीटर पर डालते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा.
केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर कहा, 'सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद.'
-
सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/GVZHifo9Od
">सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 7, 2021
आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/GVZHifo9Odसपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 7, 2021
आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/GVZHifo9Od
मौर्या ने आगे लिखा, 'आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी. इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए.'
गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन पर अविश्वास जताते हुए कहा था कि वो भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्होंने अपनी सरकार आने पर सबको फ्री वैक्सीन देने का वादा किया था.
अखिलेश यादव के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. हालांकि बाद में इसे लेकर अखिलेश ने सफाई भी दी थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली : सीएम केजरीवाल का एलान- जहां वोट, वहीं वैक्सीनेशन का इंतजाम