लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि (Mulayam Singh Yadav funeral) मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में की जाएगी. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसमें सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता सैफई जाएंगे.
समाजवादी पार्टी की तरफ से बताया गया है कि राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय लाने के बजाए उनका अंतिम संस्कार सैफई में ही किया जाएगा. मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अग्नि दी जाएगी. ऐसा माना जा रहा था कि पहले मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सपा मुख्यालय लाया जाएगा. लेकिन, राजधानी लखनऊ में हो रही तेज बारिश के चलते उनका पार्थिव शरीर मेदांता से सीधे सैफई ले गए..
पढ़ें- पार्थिव शरीर पहुंचते ही सैफई में गूंजा नारा, जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा
सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ (Mulayam Singh funeral held in Saifai) किया जाएगा. देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी शोक संवेदना जताई गई हैं.
पढ़ें- चंदन की लकड़ी से होगा मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार.
अंतिम संस्कार में ये नेता होंगे शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हेमंत सोरेन, ओम बिरला, केसीआर, कमलनाथ समेत केंद्रीय मंत्री भी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे. महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं. उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.
वैसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई आने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार को आने वाले हैं. आज उनका नागालैंड में कोई कार्यक्रम है. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई जाएंगी. इस दौरान यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, मंत्री आशीष पटेल, मंत्री राकेश सचान और मंत्री धर्मवीर प्रजापति शामिल होंगे. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए बीकेयू के नेता राकेश टिकैत भी आएंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विधायकों के साथ मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई जा रहे है.