ETV Bharat / bharat

राजनीतिक विरासत के साथ इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मुलायम, बेटे अखिलेश के थे कर्जदार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने अपने पीछे राजनीतिक विरासत के साथ परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए. जानें कितनी है मुलायम सिंह यादव की संपत्ति.

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:00 AM IST

लखनऊ: धरती पुत्र मुलायम सिंह के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव ने 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.

गौरतलब है कि एक बड़ी राजनीतिक विरासत छोड़कर जाने वाले मुलायम सिंह यादव के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी. समाजवादी परिवार से जुड़े नेताओं का कहना है कि उन्होंने अखिलेश यादव और अपने दूसरे बेटे प्रतीक यादव के बीच सब कुछ पहले से बंटवारा कर दिया था. राजनीति में पूरी तरह से अखिलेश यादव उनके उत्तराधिकारी के रूप में आगे बढ़े और मुलायम सिंह यादव ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. जबकि प्रतीक यादव को उन्होंने पूरी तरह से बिजनेस में उतारा था. हालांकि प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव पहले सपा में सक्रिय थी, लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के संपत्ति की बात करें तो एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास ₹20 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी.

ये है मुलायम सिंह यादव की संपत्ति की स्थिति
मुलायम सिंह यादव के पास 20,56,04,593 रुपये की संपत्ति थी. जबकि उनके ऊपर कर्ज की बात करें तो 2 करोड़ से ज्यादा मतलब 2,20,55,657 रुपये था. वित्त वर्ष 2017-18 में इन्कम टैक्स रिटर्न के अनुसार उनकी इनकम 32,02,615 रुपये थी, 2016 से 2017 में 31,87,656 रुपये, 2015 से 2016 में 28,38,652 रुपये, 2014 - 2015 में 36,05,778 रुपये और 2013 से 2014 में उनकी इनकम 19,16,997 रुपये थी.

बेटे अखिलेश के थे कर्जदार, लिया था 2 करोड़ का उधार
चुनावी शपथ पत्र के अनुसार मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के कर्जदार भी थे. उन्होंने अखिलेश से 2 करोड़ 14 लाख रुपये का कर्जा लिया था.

मुलायम सिंह यादव के पास 7.50 किलो सोना
मुलायम सिंह यादव के पास ज्वैलरी की बात करें, तो उनके पास 7.50 किलोग्राम सोना था, जिसकी कीमत 2,41,52,365 रुपये है. इटावा व अन्य जगहों पर उनके पास कुल 7,89,88,000 रुपये का कृषि कार्य की जमीन थी. जबकि नॉन- एग्रीकल्चर लैंड में 1,44,60,000 रुपये की संपत्ति शामिल है. इसके अलावा अन्य जगहों पर स्थित उनकी आवासीय संपत्तियों की कीमत 6,83,84,566 रुपये है.

कैश और बैंक डिपॉजिट
मुलायम सिंह यादव के पास 16,75,416 रुपये नगद था. वहीं बैंक, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी के पास उनके 40,13,928 रुपये जमा थे. जबकि उनके पास कुल 9,52,298 रुपये की एलआईसी और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी भी थी. मुलायम सिंह यादव के पास टोयटा की कार थी, जिसकी कीमत 17,67,306 रुपये थी.

इसे भी पढे़ं- पार्थिव शरीर पहुंचते ही सैफई में गूंजा नारा, जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा

लखनऊ: धरती पुत्र मुलायम सिंह के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव ने 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.

गौरतलब है कि एक बड़ी राजनीतिक विरासत छोड़कर जाने वाले मुलायम सिंह यादव के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी. समाजवादी परिवार से जुड़े नेताओं का कहना है कि उन्होंने अखिलेश यादव और अपने दूसरे बेटे प्रतीक यादव के बीच सब कुछ पहले से बंटवारा कर दिया था. राजनीति में पूरी तरह से अखिलेश यादव उनके उत्तराधिकारी के रूप में आगे बढ़े और मुलायम सिंह यादव ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. जबकि प्रतीक यादव को उन्होंने पूरी तरह से बिजनेस में उतारा था. हालांकि प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव पहले सपा में सक्रिय थी, लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के संपत्ति की बात करें तो एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास ₹20 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी.

ये है मुलायम सिंह यादव की संपत्ति की स्थिति
मुलायम सिंह यादव के पास 20,56,04,593 रुपये की संपत्ति थी. जबकि उनके ऊपर कर्ज की बात करें तो 2 करोड़ से ज्यादा मतलब 2,20,55,657 रुपये था. वित्त वर्ष 2017-18 में इन्कम टैक्स रिटर्न के अनुसार उनकी इनकम 32,02,615 रुपये थी, 2016 से 2017 में 31,87,656 रुपये, 2015 से 2016 में 28,38,652 रुपये, 2014 - 2015 में 36,05,778 रुपये और 2013 से 2014 में उनकी इनकम 19,16,997 रुपये थी.

बेटे अखिलेश के थे कर्जदार, लिया था 2 करोड़ का उधार
चुनावी शपथ पत्र के अनुसार मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के कर्जदार भी थे. उन्होंने अखिलेश से 2 करोड़ 14 लाख रुपये का कर्जा लिया था.

मुलायम सिंह यादव के पास 7.50 किलो सोना
मुलायम सिंह यादव के पास ज्वैलरी की बात करें, तो उनके पास 7.50 किलोग्राम सोना था, जिसकी कीमत 2,41,52,365 रुपये है. इटावा व अन्य जगहों पर उनके पास कुल 7,89,88,000 रुपये का कृषि कार्य की जमीन थी. जबकि नॉन- एग्रीकल्चर लैंड में 1,44,60,000 रुपये की संपत्ति शामिल है. इसके अलावा अन्य जगहों पर स्थित उनकी आवासीय संपत्तियों की कीमत 6,83,84,566 रुपये है.

कैश और बैंक डिपॉजिट
मुलायम सिंह यादव के पास 16,75,416 रुपये नगद था. वहीं बैंक, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी के पास उनके 40,13,928 रुपये जमा थे. जबकि उनके पास कुल 9,52,298 रुपये की एलआईसी और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी भी थी. मुलायम सिंह यादव के पास टोयटा की कार थी, जिसकी कीमत 17,67,306 रुपये थी.

इसे भी पढे़ं- पार्थिव शरीर पहुंचते ही सैफई में गूंजा नारा, जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.