ETV Bharat / bharat

यूपी : माफिया मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मां के नाम पर किया था 'खेल' - बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी

यूपी के मऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को भारी फोर्स बल के साथ मुख्तार की 24 करोड़ के संपत्ति को कुर्क किया गया.

mukhtar
mukhtar
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:57 PM IST

लखनऊ : यूपी के मऊ जिले के जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा अर्जित की गई लगभग 24 करोड़ रुपये की भूमि को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने मुनादी करवाकर सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन का मानना है कि मुख्तार अंसारी ने अपराधिक दुनिया की कमाई से यह संपत्ति अपनी मां के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी. उसके बाद मुख्तार अंसारी की मां ने उसके दोनों बेटे अब्बास और उमर के नाम से वसीयत करवाई थी.

गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई

दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित जमीन को मुख्तार अंसारी ने अपने मां राबिया बेगम के नाम से 2015 में बैनामा करवाया था. जो बाद में मां ने जमीन को मुख्तार के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम वसीयत कर दी थी. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

कुर्क की कार्रवाई करती पुलिस.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अपराध द्वारा अर्जित की गई 8880 वर्ग मीटर की भूमि की वर्तमान में कीमत लगभग 24 करोड़ है. उस भूमि में आराजी संख्या 869 सा में 20×12 मीटर धार्मिक स्थल मस्जिद का निर्माण हुआ है, जिसे प्रशासन ने जब्त नहीं किया है. आराजी संख्या 870 ,871,872,873, 868 स, को जब्त किया गया है.

जनपद में अपराध द्वारा अर्जित की गई मुख्तार मुख्तार की कई संपत्तियों को जिला प्रशासन कुर्क कर चुका है, जिससे उसके समर्थकों में दहशत का माहौल है.

पढ़ेंः तमिलनाडू : मुदुमलाई रिजर्व में 28 हाथियों का हुआ काेराेना टेस्ट, कुछ दिन पहले हुई थी शेरनी की मौत

लखनऊ : यूपी के मऊ जिले के जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा अर्जित की गई लगभग 24 करोड़ रुपये की भूमि को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने मुनादी करवाकर सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन का मानना है कि मुख्तार अंसारी ने अपराधिक दुनिया की कमाई से यह संपत्ति अपनी मां के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी. उसके बाद मुख्तार अंसारी की मां ने उसके दोनों बेटे अब्बास और उमर के नाम से वसीयत करवाई थी.

गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई

दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित जमीन को मुख्तार अंसारी ने अपने मां राबिया बेगम के नाम से 2015 में बैनामा करवाया था. जो बाद में मां ने जमीन को मुख्तार के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम वसीयत कर दी थी. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

कुर्क की कार्रवाई करती पुलिस.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अपराध द्वारा अर्जित की गई 8880 वर्ग मीटर की भूमि की वर्तमान में कीमत लगभग 24 करोड़ है. उस भूमि में आराजी संख्या 869 सा में 20×12 मीटर धार्मिक स्थल मस्जिद का निर्माण हुआ है, जिसे प्रशासन ने जब्त नहीं किया है. आराजी संख्या 870 ,871,872,873, 868 स, को जब्त किया गया है.

जनपद में अपराध द्वारा अर्जित की गई मुख्तार मुख्तार की कई संपत्तियों को जिला प्रशासन कुर्क कर चुका है, जिससे उसके समर्थकों में दहशत का माहौल है.

पढ़ेंः तमिलनाडू : मुदुमलाई रिजर्व में 28 हाथियों का हुआ काेराेना टेस्ट, कुछ दिन पहले हुई थी शेरनी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.