ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की खानदानी विरासत व पानदानी सियासत दोनों चकनाचूर हो रही है : नकवी

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:38 PM IST

अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भारत लाया जा रहा है. यात्रियों के साथ ही वहां के गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भी सुरक्षित लाया गया है. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Cabinet Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकाले जाने को लेकर PM नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कई मुद्दों पर राय रखी.

मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सुदृढ़ नेतृत्व की वजह से ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. ऐसा कहना है कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का.

'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस तरह सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित तौर पर भारत लाया गया यह एक कुशल नेतृत्व की ही वजह से हो पाया है. उन्होंने कहा कि भारत की सुदृढ़ विदेश नीति और मानवीय मूल्यों की नीति की वजह से ही आज विदेश में बसे भारतीयों को सुरक्षित वापस भारत लाया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत

'मानवीय मूल्यों पर काम करती है सरकार'

उन्होंने कहा कि देश को यह भी याद है कि कोविड-19 के दौरान जो भारतीय अलग-अलग देशों में फंस गए थे किस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार की विदेश नीति की वजह से ही उन्हें वतन वापस लाया गया था. उन्होंने कहा कि हमेशा से हमारी सरकार मानवीय मूल्यों पर काम करती रही है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में भी ना सिर्फ भारतीयों को ही वापस लाया जा रहा है बल्कि जो दूसरे देशों के लोग या अफगानिस्तान से आना चाह रहे हैं उन्हें भी भारतीय सरकार मदद दे रही है और उन्हें लाया जा रहा है.

'भ्रम फैलाने वालों को माफी मांगनी चाहिए'
इस सवाल पर कि जो लोग पहले सीएए का विरोध कर रहे थे अब वह इसके समर्थन में भी आवाज उठा रहे हैं, कैबिनेट मंत्री का कहना है कि जो हमारे देश में एक बुराई गैंग है वह सीएए को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहा था. अफवाहें फैला रहा था लेकिन आज वह बेनकाब हो गए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज अफगानिस्तान से सिख समुदाय के लोग भी लाए जा रहे हैं मुस्लिम भी आ रहे हैं जबकि यह बुराई गैंग के लोग तो यह कह रहे थे कि मुस्लिमों के लिए नो एंट्री का बोर्ड ही देश में लगा दिया जाएगा तो अब इन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

सर्वदलीय बैठक को लेकर ये कहा

पीएम द्वारा अफगानिस्तान पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर टिप्पणी करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भले ही विपक्ष बार-बार सवाल कर रहा था लेकिन सरकार अपनी नीति के तहत ही काम करती है और वह कोई जवाब पोस्टर छपवाकर नहीं देती, जब समय आता है तो जवाब देती है और जब समय आया है तो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

पढ़ें- आशा है अफगानिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद के लिए नहीं किया जाएगा : भारत

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार अपने अरबपति मित्रों के हाथों में 70 साल की विरासत बेच रही है. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि कांग्रेस का अपना कोई वजूद तो रहा नहीं है, और जब खुद का जनाधार नहीं है तो वह ऐसे ही आरोप लगाएंगे. कांग्रेस में सिर्फ परिवार की राजनीति है और परिवार का जनाधार अब खत्म हो चुका है.

पढ़ें- नारायण राणे की गिरफ्तारी पर सियासत गर्म, भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया

कांग्रेस में मध्य प्रदेश और पंजाब में काफी उठापटक चल रही है. पंजाब के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर अविश्वास जताया है. इस पर कैबिनेट मंत्री का कहना है कि कांग्रेस में परिवार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी जो बचीखुची खानदानी विरासत है, पानदानी सियासत है, वह दोनों चकनाचूर हो रही हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सुदृढ़ नेतृत्व की वजह से ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. ऐसा कहना है कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का.

'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस तरह सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित तौर पर भारत लाया गया यह एक कुशल नेतृत्व की ही वजह से हो पाया है. उन्होंने कहा कि भारत की सुदृढ़ विदेश नीति और मानवीय मूल्यों की नीति की वजह से ही आज विदेश में बसे भारतीयों को सुरक्षित वापस भारत लाया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत

'मानवीय मूल्यों पर काम करती है सरकार'

उन्होंने कहा कि देश को यह भी याद है कि कोविड-19 के दौरान जो भारतीय अलग-अलग देशों में फंस गए थे किस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार की विदेश नीति की वजह से ही उन्हें वतन वापस लाया गया था. उन्होंने कहा कि हमेशा से हमारी सरकार मानवीय मूल्यों पर काम करती रही है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में भी ना सिर्फ भारतीयों को ही वापस लाया जा रहा है बल्कि जो दूसरे देशों के लोग या अफगानिस्तान से आना चाह रहे हैं उन्हें भी भारतीय सरकार मदद दे रही है और उन्हें लाया जा रहा है.

'भ्रम फैलाने वालों को माफी मांगनी चाहिए'
इस सवाल पर कि जो लोग पहले सीएए का विरोध कर रहे थे अब वह इसके समर्थन में भी आवाज उठा रहे हैं, कैबिनेट मंत्री का कहना है कि जो हमारे देश में एक बुराई गैंग है वह सीएए को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहा था. अफवाहें फैला रहा था लेकिन आज वह बेनकाब हो गए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज अफगानिस्तान से सिख समुदाय के लोग भी लाए जा रहे हैं मुस्लिम भी आ रहे हैं जबकि यह बुराई गैंग के लोग तो यह कह रहे थे कि मुस्लिमों के लिए नो एंट्री का बोर्ड ही देश में लगा दिया जाएगा तो अब इन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

सर्वदलीय बैठक को लेकर ये कहा

पीएम द्वारा अफगानिस्तान पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर टिप्पणी करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भले ही विपक्ष बार-बार सवाल कर रहा था लेकिन सरकार अपनी नीति के तहत ही काम करती है और वह कोई जवाब पोस्टर छपवाकर नहीं देती, जब समय आता है तो जवाब देती है और जब समय आया है तो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

पढ़ें- आशा है अफगानिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद के लिए नहीं किया जाएगा : भारत

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार अपने अरबपति मित्रों के हाथों में 70 साल की विरासत बेच रही है. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि कांग्रेस का अपना कोई वजूद तो रहा नहीं है, और जब खुद का जनाधार नहीं है तो वह ऐसे ही आरोप लगाएंगे. कांग्रेस में सिर्फ परिवार की राजनीति है और परिवार का जनाधार अब खत्म हो चुका है.

पढ़ें- नारायण राणे की गिरफ्तारी पर सियासत गर्म, भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया

कांग्रेस में मध्य प्रदेश और पंजाब में काफी उठापटक चल रही है. पंजाब के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर अविश्वास जताया है. इस पर कैबिनेट मंत्री का कहना है कि कांग्रेस में परिवार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी जो बचीखुची खानदानी विरासत है, पानदानी सियासत है, वह दोनों चकनाचूर हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.