सतना/कटनी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर दुष्कर्म की बड़ी वारदात सामने आई, जहां ट्रेन के एसी कोच में बैठकर यात्रा कर रही एक युवती के साथ युवक ने बाथरूम जाने के दौरान मारपीट की गई और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की शाम कटनी से उचेहरा के लिए मेमू ट्रेन में युवती यात्रा कर रही थी, इसी दौरान जब ट्रेन कटनी से कुछ दूरी पकरिया स्टेशन पर पहुंची, तभी एसी कोच में बैठी हुई युवती बाथरूम के लिए गई. इसी दौरान पंकज कुशवाहा नामक एक युवक ट्रेन में चढ़ा और बाथरूम में जा घुसा और युवती के साथ बाथरूम का दरवाजा बंद कर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन सतना स्टेशन पहुंची तो युवती ने चिल्ला-चिल्लाकर बाथरूम का गेट खुलवाया और सतना स्टेशन पहुंचकर पूरा मामला जीआरपी पुलिस को बताया.
बाथरूम में छिपा आरोपी, गेट तोड़कर निकाला बाहर: मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कुछ एक्शन ले पाती, लेकिन तब तक सतना स्टेशन से मेमू ट्रेन जा चुकी थी. सतना जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन मास्टर से बात कर ट्रेन को अगले स्टेशन में रुकवाया और जीआरपी, आरपीएफ की टीम कैमा स्टेशन पहुंची. लेकिन आरोपी डर से बाथरूम के अंदर दरवाजा बंद करके घुस गया, इस दौरान पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला. ट्रेन का समय हो रहा था, इसलिए ट्रेन कैमा स्टेशन से चल दी, फिर रीवा स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया और आरोपी को बाहर निकाल कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. फिलहाल सतना पुलिस ने आरोपी को कटनी जीआरपी पुलिस को सौंप दिया है, वहीं कटनी जीआरपी पुलिस में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
![satna police arrest rape accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-12-2023/mp-sat-01-rep-pkg-10025_11122023094742_1112f_1702268262_972.jpg)
Read More: |
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मामले पर सतना जीआरपी प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि "मेमू ट्रेन में एसी कोच में बाथरूम जाने के दौरान एक युवक ने जबरन बाथरूम में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, आरोपी युवक का नाम पंकज कुशवाहा (निवासी-कमासिन, बांदा उत्तरप्रदेश) है. आरोपी को रीवा स्टेशन से गिरफ्तार कर कटनी जीआरपी को सौंप दिया गया है, कटनी जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."