ETV Bharat / bharat

MP Brutality Case: अब सागर से वीडियो आया सामने, युवक को नग्न कर बुरी तरह पीटा

Sagar Crime News: सीधी पेशाब कांड के बाद से हर रोज नए-नए क्राइम के वीडियो सामने आ रहे हैं, फिलहाल ताजा मामला सागर का है, जहां कुछ लोगों द्वारा एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.-

MP Brutality Case
एमपी क्रूरता का मामला
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 4:13 PM IST

सागर से शर्मसार करने वाला वीडियो

सागर। शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सागर पुलिस की नींद हराम कर दी है. दरअसल वीडियो में एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पिटाई की जा रही है और कुछ सोशल मीडिया के ग्रुप्स पर ये वीडियो सागर के मोती नगर थाना का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सागर पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि "वीडियो के समय स्थान और व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ लोग इसे मोती नगर थाना इलाके का वीडियो बता रहे हैं इसलिए मोती नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही वीडियो में नजर आ रहे लोगों की भी तलाश की जारी है."

शहर के मोतीनगर थाना का कहा जा रहा वीडियो: शनिवार से सागर के सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जा रहा है, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल करने वाले लोगों का दावा है कि ये सागर के मोती नगर थाना इलाके का वीडियो है, जो कुछ माह पुराना है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि शहर के नामचीन व्यापारी से संबंधित यह वीडियो है और इस वीडियो में उनका ही कर्मचारी नजर आ रहा है, हालांकि इस वीडियो को लेकर अनाज व्यापारी या किसी अन्य लोगों ने ऐसा दावा नहीं किया है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि युवक को चोरी के आरोप में पीटा जा रहा है.

Also Read:

क्या कहना है पुलिस का: इस मामले में सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि "शहर के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो का समय, स्थान एवं व्यक्तियों की पहचान स्थापित नहीं है. ये वीडियो मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठान के परिसर का होना अभिकथित किया जा रहा है, इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्ट्या मोती नगर थाने में FIR दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है, सोशल मीडिया न्यूज ग्रुप पर ये वीडियो को किसी थाना परिसर का होना बताया जा रहा है, जो कि पूर्णतया गलत एवं निराधार है. पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिससे आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी हो सके."

सागर से शर्मसार करने वाला वीडियो

सागर। शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सागर पुलिस की नींद हराम कर दी है. दरअसल वीडियो में एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पिटाई की जा रही है और कुछ सोशल मीडिया के ग्रुप्स पर ये वीडियो सागर के मोती नगर थाना का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सागर पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि "वीडियो के समय स्थान और व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ लोग इसे मोती नगर थाना इलाके का वीडियो बता रहे हैं इसलिए मोती नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही वीडियो में नजर आ रहे लोगों की भी तलाश की जारी है."

शहर के मोतीनगर थाना का कहा जा रहा वीडियो: शनिवार से सागर के सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जा रहा है, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल करने वाले लोगों का दावा है कि ये सागर के मोती नगर थाना इलाके का वीडियो है, जो कुछ माह पुराना है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि शहर के नामचीन व्यापारी से संबंधित यह वीडियो है और इस वीडियो में उनका ही कर्मचारी नजर आ रहा है, हालांकि इस वीडियो को लेकर अनाज व्यापारी या किसी अन्य लोगों ने ऐसा दावा नहीं किया है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि युवक को चोरी के आरोप में पीटा जा रहा है.

Also Read:

क्या कहना है पुलिस का: इस मामले में सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि "शहर के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो का समय, स्थान एवं व्यक्तियों की पहचान स्थापित नहीं है. ये वीडियो मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठान के परिसर का होना अभिकथित किया जा रहा है, इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्ट्या मोती नगर थाने में FIR दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है, सोशल मीडिया न्यूज ग्रुप पर ये वीडियो को किसी थाना परिसर का होना बताया जा रहा है, जो कि पूर्णतया गलत एवं निराधार है. पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिससे आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी हो सके."

Last Updated : Jul 9, 2023, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.