ETV Bharat / bharat

MP ग्वालियर व्यापार मेले में सिंधिया ने तली भजिया, रिंग फेंककर इनाम जीतने का प्रयास - Gwalior Trade Fair

Scindia fried Bhajia:लंबे इंतजार और बीजेपी की गुटवाजी के बीच ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन हो गया है. मेला उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मेला में घूमा. इस दौरान सिंधिया ने एक दुकान पर जाकर भजिया तली. यह भजिया इंदौर की मशहूर गराडू चाट के नाम से जानी जाती है.

Scindia fried Bhajia
सिंधिया ने तली भजिया
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:46 PM IST

ग्वालियर सिंधिया ने तली भजिया

ग्वालियर। व्यापार मेला का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने व्यापारियों का हाल जाना. मेला से निकलकर एक यप्पी गेम जोन पर पहुंचे. यहां रिंग फेककर इनाम जीतने का प्रयास किया. इसके बाद एक मूंगफली के ठेले पर पहुंचकर ठेला चालक से हाल चाल जाना और सर्दी में अपना ख्याल रखने के लिए कहा.मेला के शुभारंभ समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

1300 करोड़ के व्यापार की संभावना: सीएम शिवराज ने कहा कि, ग्वालियर मेला सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि यह एक संस्कृति है. एक सभ्यता है. यह आज नहीं बल्कि हजारों साल से हमारी परम्परा में रहा है. ग्वालियर मेला एक तरफ जनता को सैकड़ों चीज खरीदने का स्थान देता है तो वहीं व्यापारी भाइयों को व्यापार करने का मौका देता है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यहां 1300 करोड़ के व्यापार की संभावना है. हम आशा करते हैं यह 1500 करोड़ से ज्यादा हो. मेला में हम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं. जो लगातार मिलती रहेगी.

सीएम ने मांगी जनता से इजाजत: सीएम ने कहा कि, ग्वालियर अब तेजी से प्रगति और विकास की पथ पर अग्रसर है. यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, आईटी पार्क, इंफोरमेंशन टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान है. ग्वालियर के विकास की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है. ग्वालियर का मेला इसलिए उसके सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर में व्यापार करने वाले व्यापारियों को बधाई दी. सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद ग्वालियर के लोगों से इंदौर इंवेस्टर्स समिट में पहुंचने के लिए इजाजत मांगी.

Gwalior व्यापार मेले का सिंधिया करेंगे उद्घाटन, वर्चुअल जुड़ेंगे सीएम शिवराज, तोमर भी होंगे शामिल

व्यापार मेला फूलों की माला: मेला के शुभारंभ समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह व्यापार मेला फूलो की माला की तरह है. जो सभी संस्कृति, कला व व्यापार को सजोए है. यह केवल ग्वालियर-चंबल का मेला नहीं बल्कि संपूर्ण मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाता है. वर्चुअल रूप से मेला के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पहले मेला में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ सके और वर्चुअल रूप से शामिल हुए. उनका कहना था कि मेला ग्वालियर और हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि यह मेला संस्कृति, सभ्यता व व्यापार को एक मंच देता है.

ग्वालियर सिंधिया ने तली भजिया

ग्वालियर। व्यापार मेला का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने व्यापारियों का हाल जाना. मेला से निकलकर एक यप्पी गेम जोन पर पहुंचे. यहां रिंग फेककर इनाम जीतने का प्रयास किया. इसके बाद एक मूंगफली के ठेले पर पहुंचकर ठेला चालक से हाल चाल जाना और सर्दी में अपना ख्याल रखने के लिए कहा.मेला के शुभारंभ समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

1300 करोड़ के व्यापार की संभावना: सीएम शिवराज ने कहा कि, ग्वालियर मेला सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि यह एक संस्कृति है. एक सभ्यता है. यह आज नहीं बल्कि हजारों साल से हमारी परम्परा में रहा है. ग्वालियर मेला एक तरफ जनता को सैकड़ों चीज खरीदने का स्थान देता है तो वहीं व्यापारी भाइयों को व्यापार करने का मौका देता है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यहां 1300 करोड़ के व्यापार की संभावना है. हम आशा करते हैं यह 1500 करोड़ से ज्यादा हो. मेला में हम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं. जो लगातार मिलती रहेगी.

सीएम ने मांगी जनता से इजाजत: सीएम ने कहा कि, ग्वालियर अब तेजी से प्रगति और विकास की पथ पर अग्रसर है. यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, आईटी पार्क, इंफोरमेंशन टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान है. ग्वालियर के विकास की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है. ग्वालियर का मेला इसलिए उसके सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर में व्यापार करने वाले व्यापारियों को बधाई दी. सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद ग्वालियर के लोगों से इंदौर इंवेस्टर्स समिट में पहुंचने के लिए इजाजत मांगी.

Gwalior व्यापार मेले का सिंधिया करेंगे उद्घाटन, वर्चुअल जुड़ेंगे सीएम शिवराज, तोमर भी होंगे शामिल

व्यापार मेला फूलों की माला: मेला के शुभारंभ समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह व्यापार मेला फूलो की माला की तरह है. जो सभी संस्कृति, कला व व्यापार को सजोए है. यह केवल ग्वालियर-चंबल का मेला नहीं बल्कि संपूर्ण मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाता है. वर्चुअल रूप से मेला के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पहले मेला में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ सके और वर्चुअल रूप से शामिल हुए. उनका कहना था कि मेला ग्वालियर और हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि यह मेला संस्कृति, सभ्यता व व्यापार को एक मंच देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.